Hindi Samachar, 8 नवंबर 2020: आतंकियों से मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, मोदी ने गिनाए नोटबंदी के फायदे,पढ़ें खबरें

Hindi Samachar, News, 8 नवंबर 2020: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिवाली के बाद धार्मिक पूजा स्थलों को फिर से खोलने का संकेत दिया है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

Hindi Samachar
8 नवंबर की बड़ी खबरें 

Aaj ke samachar: नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके फायदे गिनाए हैं। डिमोनेटाइजेशन ने काले धन को कम करने, कर अनुपालन, औपचारिकता बढ़ाने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में मदद की है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद जो बिडेन ने पहला भाषण दिया, जिसमें उन्‍होंने कहा कि वह देश को तोड़ने का नहीं, जोड़ने का काम करेंगे। उन्‍होंने ट्रंप समर्थकों को भी संबोधित किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 8 नवंबर) के प्रमुख समाचार :-

J-K: माछिल सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 3 और BSF का एक जवान शहीद, 3 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 3 और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गए। हालांकि घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। पढ़ें पूरी खबर

बिना मास्क के भीड़ में निकला कोरोना रोगी 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मास्क की अहमियत बताते हुए कहा है कि भीड़ में फेस मास्क के बिना घूमने वाला कोरोना रोगी लगभग 400 व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर

नोटबंदी के 4 साल पूरे, PM मोदी ने गिनाए इससे होने वाले फायदे, कांग्रेस हमलावर 

नोटबंदी के फैसले को 4 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके फायदे गिनाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विमुद्रीकरण ने काला धन कम करने, कर अनुपालन बढ़ाने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में मदद की है। पढ़ें पूरी खबर

फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी गिरफ्तार, NCB ने घर पर बरामद किया ड्रग्स

बॉलीवुड से जुड़े कथित ड्रग्स मामले की जांच के बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में कई स्थानों पर रविवार को छापेमारी की है। इस दौरान बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला का घर भी इन जगहों में से एक था, जिन पर आज एनसीबी के अधिकारियों ने छापा मारा। पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी ने उम्मीदवारों को दी नसीहत कहा-जीत की खुशी में बहकना नहीं है, जनता मनाएगी जीत का जश्न

तमाम एक्जिट पोल की मानें तो मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी बिहार के लोगों की पहली पसंद बताए जा रहे हैं। इन अनुमानों से आरजेडी बेहद उत्साहित और तेजस्वी यादव को तो मानों पंख ही लग गए हैं लेकिन युवा तेजस्वी इसके बाद भी आरजेडी कार्यकर्ताओं को हिदायत दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

आडवाणी के जन्मदिन पर उनके घर पहुंचे PM मोदी, अपने हाथों से खिलाया बर्थडे केक

बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें पीएम मोदी सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी शुभकानाएं दी। पीएम मोदी उनके घर पहुंचे और केक काटकर आडवाणी जी को बधाई दी। पढ़ें पूरी खबर

Kamala Harris के साथ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का ये कैसा रिलेशन ट्वीट कर किया खुलासा

भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है उन्हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं और लोग उनसे अपने संबधों को याद कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कमला हैरिस को लेकर ट्वीट किया है। पढ़ें पूरी खबर

संजय मांजरेकर ने चुनी IPL 2020 की अपनी सर्वश्रेष्‍ठ टीम, कई चौंकाने वाले नाम शामिल

मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव से संजय मांजरेकर काफी प्रभावित हुए हैं। यही वजह रही कि मांजरेकर ने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर मौका दिया है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर