Hindi Samachar, 9 नवंबर 2020: NGT ने पटाखे जलाने पर बैन आदेश किया जारी,कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा

देश
रवि वैश्य
Updated Nov 09, 2020 | 19:40 IST

Hindi Samachar, News, 9 नवंबर 2020: पटाखों को लेकर एनजीटी ने बड़ा फैसला लिया है वहीं कोरोना वैक्सीन 90% से अधिक प्रभावी है ऐसा दावा Pfizer ने किया है, यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

aaj ki taza khabar 9 november 2020 evening news bulletin in hindi
9 नवंबर की बड़ी खबरें  

Aaj ke samachar: NGT ने दिवाली के मौके पर पटाखों जलाने पर प्रतिबंध का आदेश जारी कर दिया है, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ऐसा किया गया है वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है Pfizer ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन 90% से अधिक प्रभावी है। बॉम्बे हाई कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को जमानत नहीं मिली है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 9 नवंबर) के प्रमुख समाचार :-

30 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर  रोक

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) दिवाली के मौके पर पटाखों जलाने पर प्रतिबंध का आदेश जारी कर दिया है। इस दफा दिवाली पर पटाखे नहीं जलाए जा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

कोरोना वैक्सीन 90% से अधिक प्रभावी, Pfizer ने किया दावा

अमेरिकी फार्मास्युटिकल फाइजर इंक और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक एसई ने कहा है कि शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि कोविड-19 को रोकने में उनका कोविड-19 टीका 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। पढ़ें पूरी खबर-

बॉम्बे हाई कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को नहीं मिली जमानत

सुसाइड केस में जेल में बंद रिपब्लिक टीवी के प्रमोटर एवं वरिष्ठ टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने अपना फैसला सुनाया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

आखिर एक बार फिर क्यों चर्चा में है एंटी सैटेलाइट मिसाइल सिस्टम

भारत 2019 में मिशन शक्ति के तहत एंटी सैटेलाट सिस्टम का सफल परीक्षण कर चुका है और उस परीक्षण के बाद अमेरिका और रूस जैसे देशों के क्लब में शामिल हो गया था।  अब उस सिलसिले में डीआरडीओ मे एंटी सैटेलाइट मिसाइल की डिजाइन को सार्वजनिक किया है। पढ़ें पूरी खबर-

Joe Biden के लिए जाते जाते डोनाल्ड ट्रंप खड़ी कर सकते हैं मुश्किलें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। डेमोक्रेट्स जो बिडेन के सिर जीत का सेहरा बंधा है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। अभी वो व्हाइट हाउस में दो महीने रहेंगे ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि वो चीन को लेकर क्या कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

IPL 2020 के फाइनल में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आईपीएल 2020 के फाइनल में उतरते ही इतिहास रच देंगे। वह एमएस धोनी के साथ विशेष क्‍लब में जुड़ जाएंगे। हिटमैन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 199 मैच खेले हैं। पढ़ें पूरी खबर-

मुंबई पुलिस के सामने कल हाजिर नहीं होगी कंगना रनौत

कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 10 नवंबर तक थाने में मौजूद रहने के लिए दूसरा नोटिस भेजा गया था। कंगना मुंबई पुलिस के सामने हाजिर होने से इंकार कर दिया है। कंगना और रंगोली के खिलाफ विभिन्न समुदायों के बीच कथित तौर पर वैमनस्य को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया था। पढ़ें पूरी खबर-


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर