Aaj ke samachar: भारत ने शुक्रवार को एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रूद्रम' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इसे मिसाइल के क्षेत्र में भारत की एक और ऊंची छलांग के तौर पर देखा जा रहा है। उधर यूपी के हाथरस में दंगे भड़काने की साजिश में पीएफआई द्वारा 100 करोड़ रुपये की फंडिंग से जुड़े आरोपों को लेकर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 9 अक्टूबर ) के प्रमुख समाचार :
देश के मिसाइल जखीरे में और इजाफा, एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रूद्रम' का सफल परीक्षण
मिसाइल क्षेत्र में भारत ने एक और ऊंची छलांग लगाई है। भारत ने शुक्रवार को एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रूद्रम' का लड़ाकू विमान सुखोई-30 से सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास परिषद (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। पढ़ें पूरी खबर
TRP scam: मुंबई पुलिस के रिमांड नोट में रिपब्लिक टीवी के साथ-साथ इंडिया टुडे का भी नाम
टीआरपी स्कैम के खुलासे के एक दिन बाद अब मुंबई पुलिस के रिमांड नोट से इसका खुलासा हुआ है कि आरोपी विशाल भंडारी समाचार चैनलों की व्यूअरशिप में छेड़छाड़ के लिए वित्तीय लेनदेन में शामिल था। इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या लंबे समय बाद 9 लाख से नीचे, 24 घंटे के दौरान 964 की मौत
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 70,496 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई। वहीं करीब एक महीने बाद पहली बार एक्टिव मामलों की संख्या नौ लाख से कम हो गई है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है। पढ़ें पूरी खबर
Rajasthan: पुजारी की मौत पर उबाल के बाद सीएम गहलोत का वादा, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, एक गिरफ्तार
राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा में एक मंदिर के पुजारी को कुछ लोगों ने जमीन के लालच में जलाकर मार डाला। इस मुद्दे पर सपोटरा पुलिस का पहला बयान यह था कि मंदिर का पुजारी खुद जलकर मर गया। लेकिन बाद में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर
हाथरस केस : भीम आर्मी चीफ की सीएम योगी को खुली चुनौती, '1 लाख भी मिले तो छोड़ दूंगा राजनीति'
ऐसे आरोप लगे कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में जातीय वैमनस्य फैलाने और दंगे करवाने के लिए बड़ी धनराशि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इससे संबद्ध कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया ने मुहैया कराई थी। इस पर अब भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यूपी सरकार को चुनौती दी है। पढ़ें पूरी खबर
विश्व खाद्य कार्यक्रम को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार, दुनियाभर में भूख से लड़ने की सराहना
विश्व खाद्य कार्यक्रम को वर्ष 2020 के शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। वैश्विक स्तर पर भूख से लड़ने और खाद्य सुरक्षा के प्रयासों के लिए संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यक्रम को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
ब्रायन लारा ने बताया मौजूदा आईपीएल में रिषभ पंत की सफलता का राज
आईपीएल 2020 में भले ही अब तक रिषभ पंत कोई बड़ा धमाका नहीं कर सके हैं लेकिन अब तक खेले 5 मैच में जो कुछ किया है उससे वो ब्रायन लारा जैसे दिग्गज को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। लारा इसस पहले भी कई बार पंत की तारीफ कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss 14: सलमान खान बिना ऑडियंस करेंगे 'वीकेंड का वार' की शूटिंग, जानें कहां और कब होगा शूट
बिग बॉस 14 की शुरुआत 3 अक्टूबर को हो चुकी है और तभी से शो चर्चा में है। शो के कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई- झगड़े और टास्क में जीतने को लेकर मची होड़ जैसी चीजें दर्शकों को पसंद आ रही हैं। शो का पहला हफ्ता खत्म होने वाला है और फैंस को पहले वीकेंड के वार का इंतजार है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।