September 9 News: मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तनाव और बढ़ गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने आज कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया। हालांकि बाद में हाई कोर्ट ने बीएमसी से कंगना के बंगले पर तोड़फोड़ का काम रोकने को कहा। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 9 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-
BMC की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे पर फूटा कंगना का गुस्सा, कहा-आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा
कंगना रनौत ने बीएमसी द्वारा अपने ऑफिस में की गई तोड़ फोड़ पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। उन्होंने कहा कि गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी। पढ़ें पूरी खबर
कंगना रनौत के दफ्तर में तोड़फोड़, हाई कोर्ट ने लगाई रोक, BMC से जवाब मांगा
मुंबई में बीएमसी ने कंगना रनौत के दफ्तर का कथित अवैध हिस्सा तोड़ा है। तोड़फोड़ की इस कार्रवाई पर बम्बई उच्च न्यायालय ने बीएमसी से जवाब मांगा है। अपने ऑफिस पर बीएमसी की तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने के लिए अभिनेत्री ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना के 89 हजार से ज्यादा नए मामले, 1115 और मौतें हुईं
भारत में कोरोना संक्रमण के 89,706 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,115 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 43,70,129 हो गई है। इनमें 8,97,394 एक्टिव केस हैं जबकि उपचार के बाद 33,98,845 लोगों को डिस्चार्ज/ठीक कर दिया गया है। कोरोना महामारी से अब तक 73,890 लोगों की जान जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
बायकुला जेल भेजी गईं रिया चक्रवर्ती, 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को बायकुला जेल में शिफ्ट कर दिया है। अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे एनसीबी ने अपनी पूछताछ के तीसरे दिन रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वह जेल में 22 सितंबर तक रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर
नोबेल पुरस्कार 2021 के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नामित, कश्मीर जैसे संघर्षों के लिए किया प्रयास
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उन्हें इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच शांति में मदद करने के कुछ हफ्ते बाद इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी ने रेहड़ी पटरी वालों से की बात, कहा- आपका भरोसा सबसे बड़ी ताकत है, VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के रेहरी पटरी वालों (street vendors) के साथ स्वनिधि (VANidhi ) संवाद किया। भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित गरीब रेहरी पटरी वालों (स्ट्रीट वेंडर्स) को पुन: आजीविका से जोड़ने के लिए पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) 01 जून, 2020 को लॉन्च की थी। पढ़ें पूरी खबर
अश्विन ने Mankading को लेकर ऐसा समझाया कि अब पोंटिंग भी कहने लगे- 'मेरी-उनकी सोच एक जैसी है'
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि गेंद फेंकने से पहले दूसरी छोर के बल्लेबाज को रन आउट करने के मामले में उनकी और टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की सोच अब एक जैसी है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।