Covid 19 को लेकर अच्छी खबर, देश में 229 दिन बाद सबसे कम उपचाराधीन मरीज

देश
भाषा
Updated Oct 20, 2021 | 11:53 IST

कोरोना के मोर्चे पर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बीते चौबीस घंटे में जहां 14 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट गई है जो 229 दिनों में सबसे कम है।

देश में 229 दिन में कोविड के सबसे कम उपचाराधीन मरीज
Active Covid-19 cases in country lowest in 229 days 
मुख्य बातें
  • देश में बीते चौबीस घंटे में सामने आए कोविड-19 के 14,623 नए मामले
  • देश में उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 1,78,098 हुई, जो 229 दिन में सबसे कम है
  • बीते चौबीस घंटे में हुई 197 लोगों की मौत, केरल में सर्वाधिक 77 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,623 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,08,996 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 1,78,098 हो गई, जो 229 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 197 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,52,651 हो गई। देश में लगातार 26 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 115 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

मरीजों के ठीक होने की दर 98 फीसदी के पार

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,78,098 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,020 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 59,44,29,890 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,23,702 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

दैनिक संक्रमण की दर 1.10 फीसदी

दैनिक संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत है, जो पिछले 51 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत है, जो पिछले 117 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,34,78,247 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 99.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

बीते चौबीस घंटे में हुई 197 लोगों की मौत

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 77 और महाराष्ट्र के 49 लोग थे। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,52,651 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,865, कर्नाटक के 37,967, तमिलनाडु के 35,928, केरल के 27,002, दिल्ली के 25,090, उत्तर प्रदेश के 22,898 और पश्चिम बंगाल के 18,998 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर