रानीखेत: उत्तराखंड में इन दिनों सेना के अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। कोटद्वार में इस भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत हुई थी और फिलहाल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में भर्ती हो रही है। भर्ती को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार को जब कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (KRC) मुख्यालय के सोमनाथ ग्राउंड में अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली हो रही थी तो इसी दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जब एक युवक फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सेना की जांच में पता चला कि गिरफ्तार युवक ताहिर खान यूपी के बुलंदशहर के अलीपुरा, थाना सिकंदराबाद, कोकर का रहने वाला है। उसने न केवल हाईस्कूल का प्रमाण पत्र फर्जी बनवा रखा था बल्कि हल्द्वानी के पते पर फर्जी स्थायी निवास, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाया है। ताहिर खान ने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन अपना नाम अमित लिखा था। यहीं पर सैन्य अधिकारियों को उन पर शक हुआ। पूछताछ हुई तो ताहिर टूट गया और उसने सच बयां कर दिया। बाद में उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। ताहिर तो पकड़ा गया लेकिन हल्द्वानी प्रशासन की भूमिका संदेह के घेर में आ गई है कि आखिर कैसे ताहिर को मूल निवास प्रमाण पत्र मिल गया।
IAF Agniveer Result 2022 : जारी हो गया अग्निपथ भर्ती योजना 2022 परिणाम, यहां से करें चेक
अंदेशा ये भी जताया जा रहा है कि इसके पीछे एक सिंडिकेट हो सकता है। ताहिर ने तय समय में 1600 मीटर की दौड़ भी पूरी कर ली थी। इसके बाद जब दस्तावेजों का सत्यापन हुआ तो सेना के अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने गहनता से पड़ताल की तो ताहिर ने सच कबूल कर लिया। ताहिर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दि या गया है।
सीओ तिलक राम वर्मा ने बताया कि ताहिर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं, हल्द्वानी के एसडीएम ने बताया कि ताहिर ने रेलवे बाजार के पते पर जाली दस्तावेजों के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र तैयार करवाया था। यहां उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।