नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन लगने के 2 महीने बाद आखिरकार हवाई यात्रा शुरू हो गई है। सोमवार से घरेलू यात्री उड़ानें शुरू हो गई हैं। उड़ानें शुरू होने के बाद आज जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं, वो बता रही हैं कि कोरोना काल में सफर बिल्कुल अलग होगा, अब ये पहले जैसा नहीं होगा।
सुरक्षा को लेकर कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। हर स्तर पर इसका ध्यान रखा जा रहा है, ताकि कहीं कोई चूक न हो जाए। जहां एक तरफ फ्लाइट स्टाफ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) में दिखा तो वहीं यात्री फेस शील्ड में दिखाई दिए। फ्लाइट अटेंडेंट अमनदीप कौर ने कहा, 'हम थोड़े चिंतित हैं लेकिन काम पहले आता है। हमें एयरलाइन से पीपीई किट मिलेगी।'
एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगातार सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। यात्रियों के सामान को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और यहां पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
इस सबके अलावा और भी कई उपाय किए गए हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, 'कोविड 19 के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। आज एक अलग अनुभव रहा है क्योंकि हमें अपनी यूनीफॉर्म के ऊपर सुरक्षात्मक गियर पहनने की आदत नहीं है। सभी यात्रियों ने दिशानिर्देशों का पालन किया।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।