सूर्य नमस्कार के विरोध में उतरा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कहा- मुस्लिम छात्र इसे न करें, इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्कूल में हो रहे सूर्य नमस्कार का विरोध किया है। उसने कहा कि इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं है इसलिए मुस्लिम छात्र इसे न करें।

All India Muslim Personal Law Board is against Surya Namaskar
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्कूलों में सूर्य नमस्कार का विरोध किया 
मुख्य बातें
  • स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर स्कूलों में 'सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम।
  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि यह पूजा की एक रूप है।
  • इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लेटर जारी कर सूर्य नमस्कार का विरोध किया है। लेटर में  कहा गया है कि सूर्य नमस्कार मुस्लिम छात्र न करें।यह पूजा के अनुरूप है इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं है। इस बयान के बाद यूपी सरकार के मंत्री मोहसीन रजा ने कहा कि AIMPLB लगातार मुसलमानों का शोषण कर रहा है। 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच स्कूलों में 'सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम आयोजित करने के सरकार के निर्देश का विरोध किया है। कहा कि 'सूर्य नमस्कार' सूर्य पूजा का एक रूप है और इस्लाम इसकी अनुमति नहीं देता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर