BSF के स्थापना दिवस में बोले शाह- ड्रोन रोधी तकनीक हो रही है विकसित, दुश्मन को मिलेगा जवाब

देश
किशोर जोशी
Updated Dec 05, 2021 | 12:42 IST

अमित शाह ने आज जैसलमेर में बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की और बीएसएफ के जवानों का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा-देश सुरक्षित हाथों में है।

Amit Shah in Jaisalmer Says we are committed to provide world-class technologies to BSF for border security
ड्रोन रोधी तकनीक हो रही है विकसित, दुश्मन को मिलेगा जवाब:शाह 
मुख्य बातें
  • मोदी सरकार ने सीमाओं पर घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की
  • शाह ने बीती रात रोहिताश बॉर्डर के पोस्ट पर बिताई रात
  • सीमा सुरक्षा बल को शाह की सलामी, परेड में ऊंट सवार दस्ता भी रहा शामिल

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के जैसलमेर में हैं। जहां आज वो BSF के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान BSF के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने BSF के 57वें स्थापना दिवस पर हुई परेड की सलामी ली। परेड में पहली बार BSF का महिला दस्ता भी शामिल हुआ। परेड में ऊंट सवार दस्ता भी मौजूद रहा और इस खास कार्यक्रम में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए। जैसलमेर के लोग भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

जवानों को किया संबोधित

 इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आज बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस है। स्थापना के बाद पहली बार आज बीएसएफ का स्थापना दिवस देश की सीमा के जिले में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस परंपरा को जारी रखना चाहिए। ये स्थापना दिवस आजादी के अमृत महोत्सव काल में मनाया जा रहा है। देश भर के पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल और सीएपीएफ के 35,000 से अधिक जवानों ने अलग-अलग जगह पर अपना बलिदान दिया है। बीएसएफ में इसमें अग्रणी है। मैं सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को प्रधानमंत्री जी और देश की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं।'

मोदी सरकार करती है तुरंत कार्रवाई

 गृहमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री सीमाओं के प्रहरियों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे हैं। मोदी सरकार ने सशस्त्र बलों के परिवारजनों को पूर्ण स्वास्थ्य कवर प्रदान किया गया है, जिसके तहत एक कार्ड के द्वारा परिजन आसानी से इसका लाभ ले सकते हैं। 2014 से देश की सीमाओं की सुरक्षा को गंभीरता से भारत सरकार ने लिया है। जहां-जहां भी सीमा पर अतिक्रमण करने का प्रयास हुआ, हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। हमारी सीमा को और हमारे जवानों को कोई हल्के में नहीं ले सकता, ये संदेश भारत ने दिया है।'

राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा

सीमाओं की सुरक्षा का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लिए सीमाओं की सुरक्षा का मतलब ही राष्ट्र की सुरक्षा है। आप सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, तो आप पूरे देश को सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। मोदी सरकार ने सीमाओं पर घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की। विश्व में उपलब्ध आधुनिक से आधुनिक तकनीक आपको और सीमा सुरक्षा बल को उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। बल में 50,000 जवानों की भर्ती का काम पूरा हो गया है। भर्तियों की संख्या और बढ़ाने के लिए हम निश्चित प्रयास करेंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर