नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह हैं। इस दफा वो दक्षिण 24 परगना के नामखाना से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। लेकिन उससे पहले उन्होंने एक रैली में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार भतीजा कल्याण की सरकार है, कट और कमीशन की सरकार है। पिछले पांच वर्षों में बीजेपी के 130 कार्यकर्ता मारे गए। लेकिन बीजेपी एक विचार है जिसे कभी समाप्त नहीं किया जा सकता है।
रैली में अमित शाह ने लगाए जय श्रीराम के नारे
अमित शाह ने रैली में उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगवाए और लोगों से पूछा कि क्या बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा नहीं होनी चाहिए। क्या इसके लिए हाईकोर्ट मे परमिशन लेने की जरूरत होनी चाहिए। लेकिन ममता बनर्जी ने इसे बंद कर दिया। ये तो बीजेपी का दबाव था कि ममता दीदी को सरस्वती पूजा के लिए आदेश देने पर बाध्य होना पड़ा।
गंगा सागर के जरिए ममता सरकार पर सियासी निशाना
अमित शाह ने कहा कि वो गंगा सागर के पवित्र जगह पर मौजूद हूं। कपिल मुनि का मंदिर आध्यात्म का केंद्र है। उन्होंने सब तीर्थ एक बार बार गंगासागर का एक बार जिक्र होता है। नमामि गंगा का कार्यक्रम गंगोत्री से गंगासागर तक है। लेकिन बंगाल आने तक प्रोजेक्ट रुक जाता है। यहां के हालात को देखकर दुख होता है। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर इस इलाके का विकास करेंगे। उत्तरायण का जो मेला लगता है उसे और भव्य बनाने की कोशिश करेंगे।
यह है परिवर्तन का मतलब
भारत सेवा आश्रम में अमित शाह ने की पूजा
भारत सेवा आश्रम के कामकाज की उन्होंने तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि स्वामी प्रणवानंद के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। अगर आप उनके योगदान को देखें तो समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। जहां तक सरकार का सवाल है तो हम सेवा आश्रम के प्रयासों के साथ खड़े हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज जब हमारे सामने तरह तरह की मुश्किलें हैं और उसका सामने करने के लिए स्वामी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।