Rashtravad: क्या कांग्रेस के लिए देश जलाने वाले शहीद , UP में 2 दिन बाद फिर हिंसा का प्लान ?

यूपी में पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद योगी सरकार तुरंत एक्शन में आई और दंगाइयों की गिरफ्तारी की गई ...उनके घर बुलडोजर चलाए गए...आज ही यूपी में हिसा करने वाले आरोपियों की EXCLUSIVE तस्वीरें सामने आई है...पुलिस ने 59 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं...तस्वीरों में आप देखिए कैसे दंगाई पत्थर बरसा रहे हैं...उनके हाथों में हाथ में लाठी डंडे हैं 

martyrs who burnt the country
यूपी के कई शहरों के साथ-साथ झारखंड के रांची में भी पिछले शुक्रवार को हिंसा हुई 

पिछले कुछ समय से देश में अजीबोगरीब साजिश चल रही है...शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा फैलाई जा रही है...एक तरफ कई शहरों में साजिश वाली हिंसा भड़काई जा रही है ...तो दूसरी तरफ दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई करने की बजाय कुछ राजनीतिक दल उनका साथ दे रहे हैं...कोई दंगाइयों को शहीद बताने की मांग कर उनसे सहानभूति जता रहा है..तो कोई एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में हिंसा फैलाने का प्लान बना रहा है...वहीं कोई प्रधानमंत्री मोदी की मौत की कामना कर रहा है...

अब आपको प्रयागराज की तस्वीर दिखाते हैं..प्रयागराज में हिंसा के लिए बाइक का इस्तेमाल किया गया....4 बाइक सवार दंगाइयों की पुलिस पहचान कर चुकी है और सख्त कार्रवाई की बात कर रही है ...इन तस्वीरें में देखिए कैसे दंगाई बाइक पर सवार होकर हिंसा फैलाने की साजिश कर रहे हैं ....

झारखंड के रांची में भी पिछले शुक्रवार को हिंसा हुई

यूपी के कई शहरों के साथ-साथ झारखंड के रांची में भी पिछले शुक्रवार को हिंसा हुई...लेकिन उत्तर प्रदेश के उलट झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार दंगाइयों को बचाने में जुटी हुई है...कल रांची हिंसा के आरोपियों की तस्वीर जारी की गई...लेकिन जैसे ही जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए महज दो घंटे के भीतर उन्हें हटा लिया गया...खबरों के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी JMM की आपत्ति के बाद पुलिस ने पोस्टर हटाया...सोरेन की पार्टी की दलील है कि सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाने से माहौल बिगड़ सकता है...

आखिर हिंसा के आरोपियों से इतनी हमदर्दी क्यों है?

सवाल है, जब ये लोग पत्थरबाजी कर रहे थे, सार्वजनिक संपत्ति को जला रहे थे, गोलियां चला रहे थे, तब क्या  सोरेन सरकार को माहौल बिगड़ता नहीं दिखा....सवाल ये है कि झारखंड सरकार उपद्रवियों पर फुल एक्शन लेने से हिचक क्यों रही है...आखिर हिंसा के आरोपियों से इतनी हमदर्दी क्यों है...सोरेन सरकार सहानभूति जता रही है और कांग्रेस उपद्रवियों को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रही है...अब ये कांग्रेस ही बता सकती है कि दंगाई शहीद कैसे हो सकते हैं...क्या ये देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जान देने वाले असली शहीदों का अपमान नहीं है ? 

कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया

विपक्षी दल देश में माहौल खराब होने की बात कर रहे हैं,  लेकिन देश का माहौल खराब कौन कर रहा है ....कांग्रेस पार्टी के एक और नेता का बयान आपको सुनना चाहिए...नागपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व नगर अध्यक्ष शेख हुसैन ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है...शेख हुसैन नरेंद्र मोदी की मौत की उम्मीद लगाये बैठे हैं...और ये बात उन्होंने उस मंच पर की जहां कांग्रेस को दो मंत्री मौजूद थे।

17 जून यानी शुक्रवार को बरेली में फिर से प्रदर्शन का ऐलान

कांग्रेस ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने वालों की लंबी जमात है...जो मोदी की तरक्की को पचा नहीं पा रहे हैं...आज इस मुद्दे पर बहस करेंगे उससे पहले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान का बयान आपको सुनना चाहिए, तौकीर रजा एक तरफ प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं तो दूसरी तरफ यूपी में फिर से हिंसा की साजिश का प्लान कर रहे हैं....मौलाना तौकीर रजा खान ने भड़काऊ बयान तो दिया ही साथ ही 17 जून यानी शुक्रवार को बरेली में फिर से प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया  ...

ऐसे में आज के सवाल हैं-
 
क्या कांग्रेस के लिए देश जलाने वाले शहीद ?
हेमंत सोरेन को दंगाइयों से सहानुभूति क्यों ?
UP में 2 दिन बाद फिर हिंसा का प्लान ?
पीएम मोदी को गाली देने से जीतेगी कांग्रेस ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर