जयपुर: इतिहासकार रामचंद्र गुहा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'पांचवीं पीढ़ी का राजवंश' कहे जाने के कुछ दिनों बाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि लोकतंत्र में कोई वंशवाद नहीं है क्योंकि सरकारें निर्वाचित लोगों द्वारा चुनी जाती हैं। आगे राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुद्दा आधारित राजनीति करते रहे हैं और इस देश की भलाई के लिए उनका संघर्ष किसी से छिपा नहीं है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'रामचंद्र गुहा एक इतिहासकार हैं; उन्होंने देखा होगा कि इंदिरा जी से लेकर वाजपेयी जी तक और यूपीए के बाद भी भारत में कैसे शांतिपूर्ण ढ़ंग से सरकारें बदलती हैं। लोकतंत्र में कोई वंशवाद नहीं है क्योंकि सरकारों को मतदाताओं द्वारा चुना जाता है।'
अशोक गहलोत ने आगे कहा, 'राहुल गांधी जी मुद्दा आधारित राजनीति करते रहे हैं और इस देश की भलाई के लिए उनका संघर्ष किसी से छिपा नहीं है। राहुल गांधी के लिए - इस देश का हित सर्वोच्च है और मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के साथ यह कह सकता हूं।'
गुहा ने शुक्रवार को कोझीकोड में केरल लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास 'कड़ी मेहनत करने वाले और खुद अपने पैरों पर खड़े हुए' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भारतीय राजनीति में कोई मौका नहीं है।इतिहासकार ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को संसद के लिए चुनकर केरल ने विनाशकारी काम किया।
रामचंद्र गुहा ने कहा था कि राहुल गांधी अच्छे इंसान हैं लेकिन युवा भारत पांचवीं पीढ़ी का राजवंश नहीं चाहता। उन्होंने कहा, 'केरल, आपने भारत के लिए कई अद्भुत काम किए हैं, लेकिन आपने जो विनाशकारी काम किया है, उसमें से एक राहुल गांधी को संसद के लिए चुना जाना है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।