असम में कांग्रेस पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी के नाम को लेकर गढ़ डाली नई परिभाषा

असम में चुनाव प्रचार के बीच मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जोरदार हमले किए। इस दौरान उन्‍होंने 'लव जिहाद' का मसला भी उठाया।

असम में कांग्रेस पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी के नाम को लेकर गढ़ डाली नई परिभाषा
असम में कांग्रेस पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी के नाम को लेकर गढ़ डाली नई परिभाषा  |  तस्वीर साभार: ANI

गुवाहाटी : देश के जिन चार राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होना है, उनमें असम भी जहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ अन्‍य पार्टियां धुआंधार प्रचार अभियान में जुटी हुई है। गुरुवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोध‍ित करने मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे, जहां उन्‍होंने कांग्रेस और पार्टी के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्‍होंने 'लव जिहाद' का मसला भी उठाया।

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों ने असम को बेरोजगारी, उग्रवाद, घुसपैठ जैसी चीजें दीं। कांग्रेस पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए मध्‍य प्रदेश के सीएम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उनके नाम की एक नई ही परिभाषा गढ़ डाली।

कांग्रेस पर हमला

असम में कामरूप जिले के पालसबाड़ी में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, 'कई राज्‍यों में चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस के सत्‍ता में आने के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के डेढ़ साल बाद भी किसी भी कांग्रेस शासित राज्य में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है।'

वहीं, कांग्रेस सांसद पर हमलावर दिग्‍गज बीजेपी नेता ने गुवाहाटी में कहा, 'उनकी (राहुल गांधी) झूठ बोलने की प्रवृत्ति को देखते हुए मुझे लगता है, उनके नाम में R अक्षर का मतलब- लोगों का अस्‍वीकृत किया जाना, A का अर्थ- सोच का अभाव, H का अर्थ- अपनी पार्टी की ही तरह निराश, U का मतलब- निरर्थक और L का अर्थ- झूठा है।'

इस दौरान उन्‍होंने हाल ही में मध्‍य प्रदेश में लाए गए फ्रीडम टू रिलिजन एक्‍ट  2021 को लेकर भी बात की और कहा, 'हम प्‍यार के खिलाफ नहीं हैं, हम 'जिहाद' के खिलाफ हैं। प्‍यार में धोखा, झूठ, नाम बदलने या इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। इसलिए हमने फ्रीडम टू रिलिजन एक्‍ट  2021 बनाया। इसी तरह का कानून यहां भी बनाया जाएगा।'

एमपी के सीएम ने कहा कि असम में 2016 में बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनने के बाद ही विकास आया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर