18 August: 1999 में तुर्की में भूकंप से लगभग 45,000 लोगों की मौत

देश
भाषा
Updated Aug 18, 2020 | 05:30 IST

August 18 History: 18 अगस्त 1999 को तुर्की में आए भूकंप से लगभग 45,000 लोगों की मौत हुई। 2000 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा।

earthquake
18 अगस्त का इतिहास 
मुख्य बातें
  • 1940 में पहली बार मौसम मानचित्र का टेलीविजन पर प्रसारण हुआ
  • 1951 में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान की स्थापना
  • 2008 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दिया

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल को समझने वाले इस बात से वाकिफ हैं कि इस खेल के तीनों प्रारूपों में टेस्ट मैच की अवधि सबसे अधिक पांच दिन होती है। सीमित ओवर का मैच एक दिन में खेला जाता है और फटाफट क्रिकेट में 20-20 ओवर की पारी होती है। ऐसे में किसी टेस्ट मैच का दो दिन में खत्म होना किसी अजूबे से कम नहीं। दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्ष 2000 में 17 अगस्त से लार्ड्स में शुरू हुआ मैच 18 अगस्त को खत्म हो गया। इस टैस्ट मैच के पहले दिन जहां नौ विकेट गिरे, वहीं दूसरे दिन 31 विकेट गिर गए और इंग्लैंड ने यह मैच दो विकेट से जीता। क्रिकेट के इतिहास में यह मैच सबसे कम अवधि में खत्म होने वाले टेस्ट मैच के तौर पर दर्ज है।

इतिहास में पन्नों में 18 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1800 : लार्ड वेल्जली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की।
1868 : फ्रांस के खगोलविद पियरे जेनसीन ने हिलियम की खोज की।
1891 : कैरेबियाई द्वीप मार्टिनीक्यु में चक्रवाती तूफान से 700 की मौत।
1900 : विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म।
1924 : फ्रांस ने जर्मनी से अपनी सेनाएँ वापस बुलानी शुरु की।
1940 : पहली बार मौसम मानचित्र का टेलीविजन पर प्रसारण हुआ।
1945 : ऐसी खबर आई कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ताइवान के एक हवाई अड्डे पर हुई विमान दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। यह भी कहा गया कि एक निकटवर्ती जापानी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। हालांकि इस खबर को लेकर लंबे समय तक रहस्य बना रहा।
1949 : हंगरी में संविधान लागू हुआ।
1951 : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान की स्थापना।
1973 : अमेरिका के बोस्टन में पहले एफ एम रेडियो स्टेशन के निर्माण को मंजूरी।
1999 : तुर्की में भूकंप से लगभग 45,000 लोगों की मौत।
2000 : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा।
2008 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दिया।
2012 : नाटो के हवाई हमले में अफ़ग़ानिस्तान के कम से कम 13 आतंकवादियों की मौत।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर