पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज श्रेयसी सिंह भी हैं, जिन्हें बीजेपी ने जमुई विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं और उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था।
बीजेपी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें श्रेयसी सिंह का भी नाम शामिल है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया। इस समिति की रविवार को हुई बैठक की अध्यक्ष पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने की थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी सिंह राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और पदक भी जीते। श्रेयसी सिंह की मां पुतुल सिंह दो बार सांसद रह चुकी हैं। श्रेयसी सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह बांका के अमरपुर सीट या फिर जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।