Bihar Portfolio Allocation: सुशील मोदी बोले- नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को भी दिया धोखा, कई 'बाहुबलियों' को भी बनाया मंत्री

Bihar Portfolio Allocation: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Bihar Portfolio Allocation Sushil Modi said Nitish Kumar betrayed Tejashwi Yadav too made many Bahubali ministers too
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को भी दिया धोखा- सुशील मोदी। (File Photo)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर हमला
  • नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को भी दिया धोखा- सुशील मोदी
  • नीतीश कुमार ने कई 'बाहुबलियों' को भी बनाया मंत्री- सुशील मोदी

Bihar Portfolio Allocation: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त और गृह मंत्रालय जनता दल यूनाइटेड के पास रखकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को धोखा दिया है। साथ ही सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव और ललित यादव जैसे "बाहुबलियों" को कैबिनेट में रखने के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना की।

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को भी दिया धोखा- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव और ललित यादव जैसे लोगों को कैबिनेट में रखकर नीतीश कुमार क्या संदेश देना चाहते हैं? नीतीश कुमार ने चतुराई से जदयू के पास गृह और वित्त दोनों विभागों को रखा और तेजस्वी यादव को भी धोखा दिया।  सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण गृह विभाग को अपने पास बरकरार रखा, जिससे उनका राज्य पुलिस पर सीधा कंट्रोल है। साथ ही सामान्य प्रशासन, कैबिनेट सचिवालय, चुनाव को अपने पास बरकरार रखा।

Bihar Cabinet Expansion:नीतीश सरकार की कमजोर कड़ी उपेंद्र कुशवाहा ! मंत्री पद का कटा पत्ता

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य, बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा एवं योजना विकास विभाग, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, लेशी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, मदन सहनी को समाज कल्याण, संजय कुमार झा को जल संसाधन एवं सूचना एवं जन-संपर्क, शीला कुमारी को परिवहन, सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, जयन्त राज को लघु जल संसाधन, मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Bihar Crorepati Cabinet Ministers: नीतीश की करोड़पति कैबिनेट', तेज प्रताप से विजय चौधरी समेत कुल 23 करोड़पति नेता बने मंत्री

तेज प्रताप यादव को भी बनाया गया मंत्री

वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, आलोक कुमार मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, सुरेन्द्र प्रसाद यादव को सहकारिता, रामानन्द यादव को खान एवं भूतत्व, कुमार सर्वजीत को पर्यटन, ललित कुमार यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, समीर कुमार महासेठ को उद्योग, चन्द्र शेखर को शिक्षा, अनिता देवी को पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, जितेन्द्र कमार राय को कला, संस्कृति एवं युवा, सुधाकर सिंह को कृषि, कार्तिक कुमार को विधि, शमीम अहमद को गन्ना उद्योग, शाहनवाज को आपदा प्रबंधन, सुरेन्द्र राम को श्रम संसाधन एवं मोहम्मद इसराईल मंसूरी को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह कांग्रेस से मंत्री बनाए गए मोहम्मद आफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधन तथा मुरारी प्रसाद गौतम को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से मंत्री बने संतोष कुमार सुमन को अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग तथा मंत्री बनाए गए निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर