नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले के कर्राख गांव में क्वारंटीन सेंटर में बाहर से डांसर्स को बुलाया गया और उनसे डांस करवाया गया। सोमवार रात को क्वारंटीन सेंटर में ये डांस करवाया गया। इस पर एडिशनल कलेक्टर का कहना है, 'हम संज्ञान ले रहे हैं और कार्रवाई की जाएगी। हमने वहां टीवी लगाया है, प्रशासन ने बाहर से बुलाकर किसी भी मनोरंजन की अनुमति नहीं दी है।'
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवासी मजदूर भोजपुरी गीतों पर झूमे और उन्होंने जमकर ठुमके लगाए। बताया जाता है कि क्वारंटीन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने मुखिया पति से सेंटर पर मनोरंजन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद बाहर से डांसर को बुलाया गया।
बाद में इसके वीडियो भी वायरल हुए, जिसके बाद ये मामला सामने आया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।