पटना: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ गुरुवार को विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम घोषित हुए। बिहार में पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के परिणामों की घोषणा भी गुरुवार को की गई। विधानसभा चुनाव से पहले हुए इन उपचुनाव में एनडीए के लिए बिहार से अच्छे संकेत नहीं आ रहे हैं। सत्तारूढ़ जद (यू) को तगड़ा झटका लगा। पार्टी ने विधानसभा उपुचनाव में कुल पांच में से चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसे एक पर ही जीत मिली।
लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दो सीटें जीती, जबकि ओवैसी की एआईएमआईएम एक सीट (किशनगंज) पर विजयी रही। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजेता रहा। भाजपा के बागी उम्मीदवार करनजीत सिंह ने दरौंदा सीट बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीती। उपचुनाव के नतीजें राजद के चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आए। हैदराबाद के सांसद ओवैसी नीत एआईएमआईएम ने मुस्लिम बहुल सीट किशनगंज पर जीत दर्ज कर राज्य में दस्तक दी।
जद (यू) सिर्फ नाथनगर सीट ही जीत पाई जहां उसके उम्मीदवार लक्ष्मी कांत मंडल ने राजद की राबिया खातून को 5,000से अधिक वोटों के अंतर से हराया। जिन पांच सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें चार सीटें जद(यू) के पास थी जबकि एक पर कांग्रेस का कब्जा था। वहीं समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोकजनशक्ति के प्रिंस राज ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता।
किशनगंज सीट से एआईएमईआईएम के कमरूल ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 10204 मतों से शिकस्त दी। वहीं सीमरी बख्तियारपुर सीट से आरजेडी के जफर आलम ने जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार को 15505 मतों से हराया। दरौंधा सीट पर निर्दलीय करनजीत सिंह ने जेडीयू के अजय कुमार सिंह को 27279 वोटों से हराया। नाथनगर सीट पर जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल ने आरजेडी की राबिया खातून को 5131 मतों से हराया। वहीं बेलहार सीट से आरजेडी के रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को 19231 वोटों से हराया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।