नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की ममत बनर्जी सरकार पर कोरोना वायरस के मामलों पर लोगों का गुमराह करने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि ममता सरकार लोगों से कोविड-19 के वास्तविक आंकड़ों की छिपा रही है। पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा, 'पश्चिम बंगाल कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित है ऐसे ममता जी आप क्यों छिप रही हैं? राज्य के लोग आपसे जानना चाहते हैं कि आप कहां हैं और आप क्या कर रही हैं? राज्य के लोग और प्रवासी बंगाली मजदूर आप से मदद की गुहार लगा रहे हैं।'
प्रदेश के पार्टी प्रभारी विजयवर्गीय ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए राशन भेजा है, उसमें घोटाला हुआ है। भाजपा नेता ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं मिला है और वे भूखे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है। विजयवर्गीय ने आगे आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कोविड-19 की वास्तविक संख्या छिपाया है और लोगों को गुमराह किया है।
बता दें कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लेकर ममता सरकार और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हुई है। ममता सरकार पर आरोप है कि उनकी सरकार ने केंद्र की ओर से भेजे गए केंद्रीय दल का सहयोग नहीं किया। भाजपा का यह भी आरोप है कि ममता सरकार कोविड-19 के संकट से अच्छी तरह नहीं निपट रही है। ममता सरकार का कहना है कि भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिए केंद्र सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल करना चाहती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।