Divya Kakran on AAP: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरान ( Divya Kakran) पर आम आदमी पार्टी (AAP) घिरती जा रही है। दरअसल सीएम केजरीवाल ने मेडल जीतने के बाद दिव्या काकरान को बधाई दी लेकिन जब काकरान ने ये कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से कोई मदद या इनाम नहीं मिला है तो आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने उनके दिल्ली की खिलाड़ी होने पर ही सवाल उठा दिया। सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर ही दिव्या काकरान को जवाब दिया और कहा कि वो यूपी से खेलती हैं। जिसके बाद दिव्या काकरान ने कुश्ती संघ का लेटर सार्वजनिक कर दिया जिसमें कहा गया है कि वो दिल्ली का प्रतिनिधित्व करती हैं।
दिव्या ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद मेराआपसे एक निवेदन है की मै पिछले 20 साल से दिल्ली मे रह रही हू ओर यही अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हू परंतुअब तक मुझे राज्य सरकारसे किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई न कोई मदद दी गई। मैं आपसे इतना निवेदन करती हूँ की जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर किसी ओर स्टेट से भी खेलते है उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाए।'
दिव्या के ट्वीट का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, 'हो सकता है मैं ग़लत हूँ बहन, मगर मैंने ढूँढा तो पाया कि आप दिल्ली राज्य की तरफ़ से नहीं , हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ़ से खेलती रही है। आज पूरे देश को आप पर नाज़ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप और आगे बढ़ें।' सौरभ भारद्वाज के ट्वीट का जवाब देते हुए दिव्या ने कुश्ती संघ का पत्र जारी करते हुए लिखा, '2011 से 2017 तक मैं दिल्ली से खेलती थी ये रहा सर्टिफिकेट दिल्ली स्टेट का। अगर आपको अभी भी यकीन नहीं है तो दिल्ली स्टेट से 17 गोल्ड हैं मेरे, वो सर्टिफिकेटभी अपलोड करूं?'
CWG 2022: दिव्या काकरान ने महज तीस सेकेंड में जीता कांस्य पदक, कुश्ती में मिला पांचवां पदक
इस मामले को लेकर बीजेपी आप सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'जब कोई खिलाड़ी खेलों में प्रतिभाग करता है तो वो तिरंगे का मान बढ़ाने के लिए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। जब खिलाड़ी पदक जीतता है तो पूरे 135 करोड़ लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जिन खिलाड़ियों ने तिरंगे के सम्मान के लिए अपना जी जान लगाने का काम किया, उनको प्रांतों में बांटकर अपमानित करने का दुस्साहस आम आदमी पार्टी करती है। दिव्या काकरान जी ने 2018 में भी जब देश का मान, सम्मान बढ़ाने के कार्य किए थे, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री जी ने उनके लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया था। उसमें दिव्या जी ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष कहा कि जब हम मेडल जीत जाते हैं तो बधाई मिल जाती है और जब हमें सहायता की जरूरत होती है तो आप तो फोन भी नहीं उठाते हैं। दिव्या जी ने केजरीवाल जी से सच बोल दिया, इसके लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सोशल मीडिया, मीडिया इंफ्रास्ट्रक्चर उन पर हावी हो गया है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।