Rahul Gandhi के रेप कैपिटल वाले बयान पर संसद में संग्राम, लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

देश
Updated Dec 13, 2019 | 12:36 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

राहुल गांधी के रेप कैपिटल वाले बयान पर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल के बयान को शर्मनाक बताया और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।

Rahul Gandhi के रेप कैपिटल वाले बयान पर संसद में संग्राम, बीजेपी ने की माफी की मांग
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित 
मुख्य बातें
  • झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी ने रेप कैपिटल वाला बयान दिया था
  • लोकसभा में स्मृति ईरानी बोलीं- खानदानी शख्स के लिए इस तरह का बयान शोभा नहीं देता
  • 'क्या राहुल गांधी चाहते हैं कि देश में महिलाओं के साथ रेप होना चाहिए'

नई दिल्ली। आप को ध्यान होगा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा था कि भारत को रेप कैपिटल के तौर पर दुनिया में पहचान मिल रही है। इसके ठीक बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेक इन इंडिया, रेप इन इंडिया की तरफ अग्रसर है। उनके इस बयान पर जबरदस्त हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की तुकबंदी से पूरा देश आहत हुआ है। वो खुद आहत हुए हैं, क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं, जो ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं। क्या उनको पूरे सदन ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

झारखंड में चुनावी प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर रेप कैपिटल का बयान दिया जिसकी झलक हंगामे के रूप में संसद में दिखाई दी। बीजेपी के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा किया तो कांग्रेस ने भी हंगामे के जरिए जवाब दिया।उन्होने कहा था कि यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी के एक विधायक ने एक महिला का रेप किया था। लेकिन उनकी जुबां से एक शब्द भी नहीं निकला।

 

 

अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि एक खानदानी शख्स इस तरह से शर्मनाक बयान दे रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं क्या वो चाहते हैं देश की महिलाओं का रेप किया जाए। 

 

 

राहुल गांधी का बचाव करते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया कहते हैं हम सब उसका सम्मान करते हैं, लेकिन देश में जो कुछ रहा है उससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। देश में महिलाओं के साथ जिस तरह की वारदातें हो रही हैं उसी भावना को राहुल जी ने व्यक्त किया है इस पर किसी तरह के हो हल्ला की जरूरत नहीं है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर