नेशनल हेराल्ड में छपा अयोध्या पर ऐसा लेख, BJP ने सोनिया से की माफी की मांग

देश
लव रघुवंशी
Updated Nov 10, 2019 | 23:01 IST

नेशनल हेराल्ड में अयोध्या फैसले पर एक लेख छपा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए गए। इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की है। नेशनल हेराल्ड की तरफ से माफी मांगी गई है।

Sambit Patra
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा 
मुख्य बातें
  • नेशनल हेराल्ड में अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर छपा लेख
  • लेख में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान कहा गया
  • लेख के लिए नेशनल हेराल्ड ने मांगी माफी, BJP ने की सोनिया गांधी से अपील

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर नेशनल हेराल्ड में प्रकाशित एक लेख को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है और उनसे माफी की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'भारत के सुप्रीम कोर्ट और भारत की न्याय प्रणाली से अच्छी न्याय प्रणाली पूरे विश्व में नहीं है और उस न्याय प्रणाली पर सवाल उठाने का काम कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड ने शर्मनाक तरीके से किया है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड जिस तरह शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, वह निंदनीय है। हालांकि अब नेशनल हेराल्ड की तरफ से इस लेख के लिए माफी मांग ली गई है।  

 

पात्रा ने कहा, 'नेशनल हेराल्ड, जिसके लिए दोनों मां-बेटे जमानत पर बाहर हैं, यह गांधी परिवार का गहना है। अयोध्या के फैसले पर जिस तरह से यह टिप्पणी की गई है वह निंदनीय है।' नेशनल हेराल्ड में जो लेख लिखा गया वो है- अयोध्या का फैसला हमें पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की याद क्यों दिलाता है? लेख में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने ठीक वैसा ही फैसला सुनाया है, जैसा कि विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी शुरू से मानती थी। 

 

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान कहना, ये धिक्कार के योग्य है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नेशनल हेराल्ड बार-बार हिंदुस्तान के खिलाफ और कहीं न कहीं पाकिस्तान के पक्ष में बोलता आ रहा है। हम चाहते है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा इसके लिए माफी मांगे।'

पात्रा ने कहा, 'यह बेहद दुखद मामला है। पूरी दुनिया में कोई भी न्यायिक व्यवस्था ऐसी नहीं है, जितनी भारत की पारदर्शी और लोकतांत्रिक है। लेख में यह लिखा गया है कि जनरल मुशर्रफ को उसी तरह से मान्य किया गया था। सभी तानाशाहों ने कानूनी दायरे में काम किया है और उनके कार्यों को वैध के रूप में देखा गया है। नेशनल हेराल्ड क्या कहना चाह रहा है? यह कह रहा है कि भारत में तानाशाही है।' 

 

नेशनल हेराल्ड ने इस लेख के लिए माफी मांगते हुए कहा, 'हम क्षमा चाहते हैं कि यदि लेख से किसी की या किसी समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची। यह हमारा इरादा नहीं था। लेख में व्यक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और ये नेशनल हेराल्ड के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करता हैं- मुख्य संपादक  

बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने कांग्रेस नेता नवनोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में पाकिस्तान की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में जाते हैं और भारत के पहले जत्थे में भी नहीं जाते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू का ये कहना कि 'हम मार रहे हैं और वो (पाकिस्तान) बचा रहे है' ये कांग्रेस की मनोस्थिति दर्शाता है। अगर जान से कोई मारने का काम करता है तो ये पाकिस्तान करता है। हमारे जवानों को मारने का काम करता है वो पाकिस्तान करता है। नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पार्टी का पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान को बदनाम करने साजिश है। हम मांग करते है कि सोनिया गांधी जी देश से क्षमा मांगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर