CAA: प्रदर्शनकारियों की ज़ब्त की गई सम्पत्ति लौटाएगी यूपी सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी कड़ी फटकार

देश
गौरव श्रीवास्तव
गौरव श्रीवास्तव | कॉरेस्पोंडेंट
Updated Feb 18, 2022 | 14:41 IST

सीएए विरोध के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की संपत्ति यूपी सरकार ने जब्त की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद यूपी सरकार ने जब्त संपत्ति को लौटाने का फैसला किया है।

CAA Protest, supreme court of india, UP, yogi adityanath,
CAA: प्रदर्शनकारियों की ज़ब्त की गई सम्पत्ति लौटाएगी यूपी सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी कड़ी फटकार 
मुख्य बातें
  • सीएए प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से यूपी सरकार ने की थी वसूली
  • यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ पिछले दायर की गई थी याचिका
  • यूपी सरकार की दलीलों को सुप्रीम कोर्ट ने सिरे से कर दिया खारिज

नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों की सम्पत्ति जब्त करने वाली सभी नोटिस को यूपी सरकार ने वापस ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए सरकार की तरफ से कहा गया कि 14 और 15 फरवरी को सभी 274 नोटिस रद्द कर दी गयी हैं। हालांकि यूपी सरकार ने नए कानून के तहत नोटिस जारी करने की मांग की है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि सरकार की कार्रवाई उसके आदेश के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश देते हुए प्रदर्शकारियों की अटैच की गई प्रॉपर्टी और पैसे को वापस करने को कहा है। 

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के सामने एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के जिला प्रशासन द्वारा जारी नोटिस को रद्द करने की मांग की गई थी। ये नोटिस नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ दिसम्बर 2019 में हुए प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए भेजे गए थे। 19 दिसम्बर 2019 को लखनऊ और आसपास के हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों की जान चली गयी थी वहीं सार्वजनिक और निजी संपत्ति के साथ ही साथ सरकारी बसों, ओबी वैन, मोटरसाईकल को फूंक दिया गया था।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की वकील नीलोफर खान ने कहा कि रिक्शा चालकों, फल विक्रेताओं ने अपने ठेलों को बेच कर भुगतान किया है। दरअसल, 2019 में लागू नियम के मुताबिक किसी से भी सरकारी या निजी संपत्ति बर्बाद पर हर्जाना लेने के लिए एक तय प्रक्रिया है।  उस प्रक्रिया के तहत हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज ये तय करते है की किससे कितना हर्जाना लेना है। लेकिन उत्तर प्रदेश में इस नियम का पालन नही हुआ था और सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को संपत्ति ज़ब्त करने और हर्जाना लेने का अधिकार दे दिया था। 

क्या कहता है सुप्रीम कोर्ट का आदेश?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हिंसा के दौरान किसी भी तरह की संपत्ति को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए अगर राज्य में कोई विशेष कानून नहीं है। ऐसी स्थिति में उच्च न्यायालय बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचे नुकसान की घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेकर जांच कराएगी। दिशानिर्देश के मुताबिक उच्चन्यायालय के मौजूदा या सेवानिवृत्त जज को 'क्लेम कमिश्नर' बनाया जाएगा। इसके बाद जब नुकसान का आंकलन पूरा हो जाएगा तो अपराधियों से वसूली की जाएगी।

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने भरपाई के कानून की गैरमौजूदगी में तय नियमों का पालन न करके जिला प्रशासन को वसूली का अधिकार दे दिया। इसी के खिलाफ याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। हालांकि मार्च 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने 'उत्तर प्रदेश सार्वजनिक और निजी संपत्ति 2021 का कानून पास किया जिसमें एक लाख तक के जुर्माने और 1 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की वकील गरिमा प्रसाद ने इसी नए कानून के तहत नई नोटिस भेजे जाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी। जिसे कोर्ट ने मान लिया है।
'सीएए पर लोगों को उकसा रहा है विपक्ष, करा रहा है दंगे', ओडिशा में विपक्षी दलों पर बरसे अमित शाह

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर