छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से 3 बच्चों सहित 5 लोग जिंदा जले

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक दर्दनाक कार हादसे का मामला सामने आया है। कार में आग लगने से पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

Chhattisgarh- Five members, including 3 children of a family, burnt alive in a fire that broke out in car
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से 3 बच्चों सहित 5 लोग जिंदा जले 
मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में हादसे के बाद कार में लगी आग
  • एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच जिंदा जले
  • मौके पर पहुंची पुलिस, हादसे की वजह की कर रही है जांच

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि राजनांदगांव जिले में एक दुर्घटना के बाद कार में लगी आग से एक परिवार के 3 बच्चों सहित पांच सदस्य जिंदा जल गए। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और हादसे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हादसे की जो तस्वीरें आईं हैं वो विचलित कर देने वाली हैं। 

खैरागढ़ का था परिवार

खबर के मुताबिक मृतक परिवार खैरागढ़ का रहने वाला था। खबर के मुताबिक खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर की पत्नी अपनी बेटियों के साथ कार में बालोद से रात करीब 12 बजे खैरागढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग दो बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया मे कार से उनका नियंत्रण हट गया जिसके बाद वह पुलिसया से टकराते हुए पलट गई और इसके बाद कार में भीषण आग लगी। इस दौरान कार में सवार सभी लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

राजस्थान के कोटा में दर्दनाक हादसा! बारात के लिए जा रही एक कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

Yammuna Express Way: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार ने मां-बेटी को रौंदा, मौके पर ही हुई दोनों की मौत

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर