नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस हमलावर, पांच अगस्त को इन दो खास तरीकों से विरोध

कांग्रेस के रणनीतिकारों का कहना है कि अब केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार और धारदार तरीके से आवाज बुलंद किया जाएगा। इसके लिए पीएम आवास घेराव और संसद से चलो राष्ट्रपति भवन मार्च शामिल है।

Congress, Narendra Modi government, walk from Parliament to Rashtrapati Bhavan march, PM house gherao, inflation, unemployment
पांच अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का मानना है कि मौजूदा केंद्र सरकार के एजेंडे में महंगाई, विकास, समरसता, गायब है। सरकार के एजेंडे में सिर्फ उन लोगों की आवाज को दबाना है जो नीतियों के राय नहीं रखते हैं। जो पार्टियां आज महंगाई, भ्रष्टाचार, तानाशाही के खिलाफ बोल रही हैं उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकारी खौफ से डरने वाली नहीं है। सरकारी जुल्म का हिसाब किताब ना सिर्फ सदन में लिया जा रहा है बल्कि सदन से बाहर सड़क पर भी लिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि पांच अगस्त को सांसद संसद से चलो राष्ट्रपति भवन का मार्च निकालेंगे। इसके साथ ही उसी दिन कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और वरिष्ठ नेता पीएन आवास का भी घेराव करेंगे।



विरोध की आवाज मत सुनो यही मोदी सरकार की नीति
कांग्रेस का कहना है कि इस सरकार के काम करने का तरीका यह है कि विरोध की आवाज को दरकिनार कर दो। विपक्ष के जो नेता सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उनके खिलाफ एजेंसियों को लगाया जा रहा है। देश में एक तरह से अघोषित इमरजेंसी है। विरोध की आवाज को अनसुनी कर देना, वैश्विक स्तर पर देश के सामने अलग तरह की चुनौती है लेकिन सरकार अपना गुणगान कर रही है। चीन से लगी सीमा सुरक्षित नहीं है। चीन लगातार निर्माण कर रहा है और यह सरकार चुपचाप बैठी हुई है। 

गैर बीजेपी राज्य सरकारों के साथ भेदभाव
देश में वो सरकारें जो विपक्ष के द्वारा शासित हैं वहां विकास कार्य के लिए फंड की उपलब्ध्ता नहीं है। केंद्र सरकार अपनी नाकामियों की ठीकरा सरकारों पर थोप रही है। देश की जनता इस तरह की नीतियों से त्रस्त है, लिहाजा कांग्रेस ने फैसला किया है कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक सुर में बोला जाए ताकि सरकार के ऊपर दबाव बनाया जा सके। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर