स्मृति ईरानी के धुरविरोधी राहुल गांधी ने उनकी पुरानी फोटो निकालकर की शेयर, कहा- 'मैं आपसे सहमत'

देश
रवि वैश्य
Updated Feb 13, 2020 | 17:14 IST

सिलेंडर की बढ़ी हुईं कीमतों को लेकर रार मची हुई है और इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। 

Rahul Gandhi taunt on BJP over  hike LPG prices  shares old picture of Smriti Irani 
राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आईना दिखाते हुए उनका एक पुराना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है 

नई दिल्ली: एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 144.5 रुपये की वृद्धि की गई है। अब एक सिलेंडर के लिए 858.50 रुपये देने होंगे। वैसे ग्लोबल लेबल पर ईंधन की कीमतों में तेजी के कारण यह बढ़ोत्तरी की गई है लेकिनविपक्ष इसको लेकर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आईना दिखाते हुए उनका एक पुराना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें स्मृति ईरानी सिलेंडर के साथ नजर आ रही हैं और स्मृति तत्कालीन सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं और उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता भी विरोध करते दिख रहे हैं।

साथ ही राहुल ने तंज कसते हुए कैप्शन भी लिखा है कि मैं बीजेपी के इन सदस्यों से सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडरों में की इस असमान 150 रुपये मूल्य वृद्धि का विरोध करते हैं।

गौरतलब है कि कि अभी गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर  के दाम में भारी वृद्धि की गई है। दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा।

वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा इस भारीभरकम वृर्द्धि को लेकर सरकार की आलोचना विपक्ष कर रहा है और इसे वापस लेने की मांग कर रहा है। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर