नई दिल्ली: झारखंड में बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन को बहुमत मिला है। गठबंधन को 81 में से 47 सीटें मिली हैं, जबकि 2014 में 37 सीटें जीतने वाली बीजेपी 25 पर ही अटक गई। हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गठबंधन की जीत और बीजेपी की हार पर झारखंड की जनता को बधाई दी है।
सोनिया गांधी ने कहा, 'यह जीत खास है और समकालीन महत्व की है। बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे को पराजित करने के लिए झारखंड के लोग विशेष आभार और बधाई के हकदार हैं। लोगों ने इस जनादेश से समाज को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने के भाजपा के प्रयास को पराजित किया।'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जीत पर कांग्रेस और गठबंधन के सहयोगियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'झारखंड में हमारे गठबंधन की निर्णायक जीत पर कांग्रेस पार्टी और हमारे गठबंधन सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई।'
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है जो मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा, 'आज हमारे लिए जनता की सेवा के लिए संकल्प का दिन है। राज्य में जो परिणाम आए हैं, वे हम सभी के लिए उत्साहजनक हैं। जनता का जनादेश स्पष्ट है। जनादेश झारखंड के इतिहास में नया अध्याय साबित होगा।'
वहीं हार के बाद सत्ता से बाहर हुए रघुबर दास ने सोमवार को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा, 'लोगों का जनादेश बीजेपी के पक्ष में नहीं रहा है, लेकिन लोगों का जो भी फैसला आया है, हम उसका सम्मान करते हैं। मुझे उम्मीद है कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।