नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार दवाई और कड़ाई के फार्मूले पर जोर दे रही है। अप्रैल और मई के महीने में जिस तरह से कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा उसमें कमी आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केसों की संख्या में 68 फीसद की कमी हुई है। इस समय देश में करीब 1 लाख 32 हजार केस है। अब हर रोज आने वाले केस की संख्या में कमी दर्ज की गई है। लेकिन पांच राज्य अभी चिंता की वजह बने हुए हैं।
कोरोना केस में 68 फीसद की कमी
अगर आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करें तो सात मई(सबसे ज्यादा केस) के बाद अब केस में 68 फीसद की कमी आई है। इस समय देश के 5 राज्यों से 66 फीसद से अधिक केस सामने आ रहे हैं जबकि शेष राज्यों से 34 फीसद केस दर्ज हो रहे हैं। अब हम कोरोना वायरस को स्थानीय स्तर पर कंट्रोल करने में कामयाबी की तरफ हैं।
ताजा तस्वीर
'सरकारी दावा भरोसे के काबिल नहीं'
सरकारी आंकड़ों पर विपक्ष सवाल भी उठा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि आंकड़ों में बाजीगरी के तहत देश के सामने गलत तस्वीर पेश की जा रही है। कोई भी शख्स जमीन पर जाकर देखेगा तो पता चल जाएगा कि कितने दावे सही या गलत है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तो केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति पर जबरदस्त तंज कसा था और कहा कि अंधेर वैक्सीन नीति और चौपट राजा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।