नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया। इससे पूर्व कर्फ्यू की मियाद सोमवार सुबह समाप्त होने वाली थी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया, 'कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाएगा।'
डीआईपीआर ने ट्वीट किया, 'कोरोना कर्फ्यू जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में अगले सात दिनों तक लागू रहेगा यानी 17 मई सोमवार सुबह सात बजे तक।' विभाग ने बताया कि शादी समारोह में शमिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या भी 50 से घटाकर 25 कर दी गई है और यह फैसला रविवार से ही प्रभावी हो गया है।
जम्मू और कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा, जो कोरोनोवायरस के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के कारण हुआ। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में सात दिनों के लिए 'कोरोना कर्फ्यू' बढ़ा दिया है।
पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए श्रीनगर के साथ ही घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों और जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।