Coronavirus Cases India: भारत में कोरोना वायरस केस, यहां, पढ़ें किस राज्य में कोरोना के कितने मामले

देश
ललित राय
Updated Mar 30, 2020 | 07:25 IST

Coronavirus Cases India State Wise : भारत में कोरोना ((COVID-19) के अब तक 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। मामले सामने आ चुके हैं जबकि देश के अलग अलग हिस्सों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus Cases India Statewise, Check the complete list of states infected death cases by Covid 19
कोरोना से 27 राज्य प्रभावित 

नई दिल्ली। देश के अलग अलग राज्यों में कोरोना पांव पसार चुका है। अब तक कुल 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से देश में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्‍ट्र में हैं, जो 176 हो गया है। इसके बाद केरल में 166, राजस्थान में 60, यूपी में 60 से ज्यादा  मामले हैं। राजधानी दिल्ली में इसकी संख्या 70 के पार है। 

इसे रोकने के लिए सरकारों द्वारा हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश के तीस एयरपोर्ट पर न केवल स्क्रीनिंग की जा रही है बल्कि कोरोना के टेस्ट के लिए 112 लैब बनाए गए हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। यहां हम आप को राज्यवार जानकारी देंगे। भारत अन्य देशों में फंसे भारतीयों को भी निकाल रहा है

 कोरोना के राज्यवार आंकड़े/Coronavirus Cases India State Wise

सीरियल नंबर राज्य का नाम पुष्ट मामले भारतीय पुष्ट मामले विदेशी इलाज या डिस्चार्ज निधन
1 आंध्र प्रदेश 3 0 0 0
2 दिल्ली 72 1 5 1
3 हरियाणा 18 15 0 0
4 कर्नाटक 49 0 1 1
5 केरल 166 7 3 0
6 महाराष्ट्र 176 3 0 2
7 ओडिशा 2 0 0 0
8 पंजाब 21 0 0 1
9 राजस्थान 40 2 3 0
10 तमिलनाडु 3 0 1 0
11 तेलंगाना 67 11 1 0
12 यूटी जम्मू-कश्मीर 4 0 0 0
13 यूटी लद्दाख 13 0 0 0
14 उत्तर प्रदेश 69 1 9 0
15 उत्तराखंड 3 0 0 0
16 पश्चिम बंगाल 2 0 0 0
17 गुजरात 7 0 0 0
18 छत्तीसगढ़ 1 0 0 0
19 हिमाचल प्रदेश 2 0 0 0
20 मध्य प्रदेश 4 0 0 0
21 पुडुचेरी 1 0 0 0
22 चंडीगढ़ 1 0 0 0

बिहार में भी एक शख्स की मौत हो चुकी है। कतर से वो हाल ही में लौटा था। कोरोना के शक में उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

30 लैब के जरिए कोरोना को हो रही है जांच
महाराष्ट्र में 11 भारतीय नागरिकों में कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश भर में कुल 30 लैब बनाए गए हैं इसके साथ ही कोरोना के सैंपल पूरे देश में 56 जगहों से भेजे जा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि जो लोग विदेशों से आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग के खास इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के मामलों से निपटने के लिए किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर