Coronavirus Updates: क्या फिर डराएगा कोरोना? देश में 46 हजार से ज्यादा नए मामले, 70% केस सिर्फ केरल से

Coronavirus in kerala: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। 46 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, अकेले केरल से 32000 से ज्यादा केस सामने आए हैं।

Coronavirus
केरल में आ रहे सबसे ज्यादा मामले  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • देश में कोविड-19 के एक दिन में 46,759 नए मामले आए
  • कुल मामलों की संख्या 3,26,49,947 हुई
  • 24 घंटों में 509 मरीजों की मौत हुई है

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 46,759 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 31,374 मरीज ठीक हुए हैं और 509 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर 3,26,49,947 हो गए हैं। अभी तक 3,18,52,802 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। देश में अभी सक्रिय मामले 3,59,775 हैं। 
मरने वालों की संख्या 4,37,370 हो गई है। 

केरल सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में दर्ज किए गए 46,759 नए मामलों में से 32,801 केस केरल से आए हैं और 509 मौतों में से यहां 179 मौतें दर्ज की गई हैं। 

केरल में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39.45 लाख हो गई है जबकि मृतकों की तादाद 20,313 पर पहुंच गई। केरल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है। यहां संक्रमण की दर बढ़कर 19.22 प्रतिशत हो गई है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,30,198 हो गई। राज्य में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,95,254 है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर