Corona in India: देश में कोरोना के 2,58,089 नए केस, 24 घंटों में 385 मौतें, ओमीक्रोन मामले 8209 हुए

Covid Update: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि आज कल की तुलना में 13,113 नए मामले कम सामने आए हैं। 24 घंटों में 385 मौतें हुई हैं।

Coronavirus
भारत में कोरोना वायरस 
मुख्य बातें
  • देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,80,253 हो गई, मृतकों की संख्या 4,86,451 हुई
  • कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गई है
  • देश में 29 राज्यों में ओमीक्रोन स्वरूप के 8209 मामले सामने आए हैं

Covid cases in India: देश में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले कल से कम हैं। रविवार को 2,71,202 नए मामले सामने आए थे। 24 घंटों में 385 मौतें हुई हैं। इसके अलावा इस दौरान 1,51,740 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब देश में सक्रिय मामले बढ़कर 16,56,341 हो गए हैं। वहीं ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़कर 8209 हो गए हैं।  

रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 41 हजार 327 नए मामले मिले। वहीं राज्य में 29 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हु। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 2 लाख 65 हजार 346 हो गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में कमी दर्ज हुई है। दिल्ली में 24 घंटे में संक्रमण दर गिरावट के साथ 27.87 प्रतिशत रही, जो एक दिन पहले 30.64 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली में कोरोना के 18 हजार 286 मामले सामने आए और 28 मरीजों की मौत हुई।

मुंबई में 11 दिन बाद रविवार को प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमण के नए मामले घटकर 7,895 रह गए, हालांकि इस दौरान 11 और कोविड मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब तक 9,99,862 हो चुकी है, जबकि कोविड-19 से 16,457 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को कुल 21,025 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुंबई में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 9,20,383 हो गई है।

टीकाकरण अभियान को एक साल; स्वास्थ्य मंत्री ने बताया दुनिया में सबसे सफल, PM मोदी ने कहा- कोविड के खिलाफ ताकत मिली

Covid महामारी की वजह से बंद हुए स्कूल, तो यहां तेजी से प्रेग्नेंट होती बच्चियों ने बढ़ाई सरकार की चिंता

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर