कोरोना विस्‍फोट : डरा रहे आंकड़े, अकेले 10 राज्‍यों में 84 फीसदी से अधिक केस

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थिति विस्‍फोटक होती जा रही है। अकेले 10 राज्‍यों में 84 फीसदी से अधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं। हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं।

कोरोना विस्‍फोट : डरा रहे आंकड़े, अकेले 10 राज्‍यों में 84 फीसदी से अधिक केस
कोरोना विस्‍फोट : डरा रहे आंकड़े, अकेले 10 राज्‍यों में 84 फीसदी से अधिक केस  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक बार फिर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्‍होंने टीकाकरण और टेस्टिंग पर जोर दिया। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जो विस्‍फोटक स्थिति बनती जा रही है, उनमें 10 राज्‍य सर्वाधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं, जहां संक्रमण के 84 फीसदी से अधिक नए केस दर्ज किए जा रहे हैं।

देश के जिन राज्‍यों में कोविड-19 के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, उनमें महाराष्‍ट्र सबसे अव्‍वल है, जहां संक्रमण के जो रोजाना आंकड़े नजर आ रहे हैं, वह कुल मामलों के लगभग आधा है। राज्‍य में गुरुवार को भी संक्रमण के 56,286 नए मामले 24 घंटों के भीतर दर्ज किए गए, जबकि देशभर में 24 घंटों के भीतर दर्ज संक्रमण के कुल मामने 1.26 लाख से अधिक थे। राज्‍य में बुधवार को भी 59,907 केस दर्ज किए गए थे।

महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक संक्रमण

महाराष्‍ट्र के अतिरिक्‍त जिन राज्‍यों में हालात बिगड़ रहे हैं, उनमें पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, कर्नाटक, छत्‍तीसगढ़ के साथ-साथ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली भी शामिल है। संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो 55.26 फीसदी केस अकेले महाराष्‍ट्र में हैं, जबकि पांच राज्‍यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल को मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा 74.13 फीसदी हो जाता है।

कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की दर भी सर्वाधिक इन्‍हीं 10 राज्‍यों में है। देशभर में जिन लोगों की जान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जा रही है, उनमें लगभग 87.59 फीसदी मौतें इन 10 राज्‍यों में हुई है। यहां भी महाराष्‍ट्र अव्‍वल है, जहां कोविउ-19 के कारण सर्वाधिक लोगों की जान गई है। ये आंकड़े डराने वाले हैं, जो इन राज्‍यों में कोरोना के कारण विस्‍फोटक होते हालात को बयां करते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर