Coronavirus updates in India:महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 59,907 मामले,322 मौतें

देश
श्वेता कुमारी
Updated Apr 08, 2021 | 00:06 IST

Coronavirus in India update news: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में स्थिति भयावह होती जा रही है। इसे देखते हुए कई राज्‍यों में नई गाइडलाइसं जारी की गई है। यहां जानें ताजा अपडेट्स

Coronavirus updates in India
Coronavirus updates in India 

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को भी यही हुआ, जब यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 24 घंटों में 1.15 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए। यह एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्‍ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) ने सामान्‍य OPD सर्विस फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है। बिहार, झारखंड सहित कई राज्‍यों में कोरोना को लेकर नए गाइडलाइंस जारी किए गए हैं, यहां जानें ताजा अपडेट्स :

मुंबई में कोविड-19 के 10,428 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए।पिछले एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई। वहीं राज्य के अहम शहर मुंबई की बात करें तो बुधवार को मुंबई में कोविड-19 के 10,428 नए मामले सामने आए, 23 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई, नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,82,760 हुई जबकि मृतक संख्या 11,851 पर पहुंच गई है।

मध्य प्रदेश में सभी शहरों में हर संडे लॉकडाउन 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में अगले तीन महीने तक सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे, सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार शाम हुई मीटिंग में सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।

देश के कई जगहों पर कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है

कोरोना का कहर देश के कई राज्यों में सामने आ रहा बताया जा रहा है कि कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6023 ताजा कोविड मामले सामने आए जबकि  40 की मौत हुई वहीं लखनऊ 1333, प्रयागराज 811, वाराणसी 593, गाजियाबाद 76, नोएडा में 125 मामले सामने आए। बात मुंबई की करें तो पिछले 24 घंटे में मुंबई में 23 मौतें और 10428 मामले तो दिल्ली में 5506 मामले और पिछले 24 घंटे में 20 मौतें हुई हैं।

रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लग गया कंपलीट लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। सरकार ने ये फैसला राजधानी में एक दिन में 2 हजार 821 मामले सामने आने के बाद किया।  आदेश में कहा गया है कि रायपुर जिला अन्तर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम छह बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेगी,11 दिनों में मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति होगी दूध की दुकानें सुबह में छह बजे से आठ बजे तक और शाम में पांच बजे से साढ़े छह बजे तक खुलेगी वहीं सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।
 

पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते माममों को देखते हुए पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। यह व्‍यवस्‍था फिलहाल 30 अप्रैल तक के लिए की गई है, जिसके बाद हालात की समीक्षा को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। कोविड-19 के कारण राज्‍य में राजनीतिक सभाओं पर भी रोक लगा दी गई है।

मध्‍य प्रदेश-छत्‍तीसगढ़ बस सर्विस 15 अप्रैल तक बंद

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मध्‍य प्रदेश ने छत्‍तीसगढ़ से लगने वाली सीमा में बसों का संचा‍लन 15 अप्रैल तक रोकने का फैसला किया है। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

महाराष्‍ट्र में कम पड़ रही वैक्‍सीन

महाराष्‍ट्र में कोविड-19 की वैक्‍सीन कम पड़ती जा रही है। यहां संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच 20-40 साल की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की अहमियत बताई जा रही है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र से प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 से बचाव के लिए टीकों की डोज उपलब्‍ध कराने को कहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि कोविड-19 वैक्‍सीन की कमी के कारण लोगों को कई वैक्सीनेशन सेंटर से वापस भेजना पड़ रहा है।

अब तक 8.7 लाख से अधिक टीकाकरण

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण पर लगातार जोर दिया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में अब तक 8.7 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। बीते 24 घंटों के दौरान 33 लाख डोज लगाए गए, जबकि अब तक देशभर में कुल 8 करोड़ 70 लाख 77 हजार 474 टीके लगाए जा चुके हैं।

'कोरोना की रोकथाम के लिए मास्‍क जरूरी'

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में मास्‍क को अहम बताया जा रहा है। इस दिल्‍ली हाईकोर्ट ने भी एक अहम सुनवाई में कहा कि यह वायरस के प्रसार को रोकने में सुरक्षा कवच कीत रह काम करता है। हाईकोर्ट का यह फैसला निजी कारों में भी मास्‍क नहीं पहनने पर चालान किए जाने को चुनौती दिए जाने वाली एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया है। लेकिन हाई कोर्ट ने वाहन को सार्वजनिक स्‍थान करार देते हुए कहा कि अगर कोई कार में अकेले भी जा रहा है तो भी उसके लिए मास्‍क पहनना अनिवार्य है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में महामारी की रोकथाम में  मास्‍क की अहमियत को लेकर हुए शोधों और विशेषज्ञों की सलाह का हवाला दिया है।

1 दिन में सर्वाधिक मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। बुधवार को यहां 1.15 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए, जो 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के नए केस की सर्वाधिक संख्‍या है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 1 लाख 15 हजार 736 दर्ज किए गए हैं, जबकि 630 लोगों की जान गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार देश में संक्रमण के कुल केस अब बढ़कर 1 करोड़ 28 लाख 1 हजार 785 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या बढ़कर 1 लाख 66 लाख 177 हो गई है। देश में इस वक्‍त कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 8 लाख 43 हजार 473  एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 1 करोड़ 17 लाख 92 हजार 135 लोग इससे उबर चुके हैं।

अब तक 25.14 करोड़ नमूनों की जांच

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जांच बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को देशभर में 12 लाख 8 हजार 329 नमूनों की जांच की गई, जबकि 6 अप्रैल तक 25 करोड़ 14 लाख 39 हजार 598 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्‍पूतनिक V की हर साल 10 करोड़ डोज

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। टीकों का निर्माण बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत पैनासिया बायोटेक भारत में हर साल रूसी वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V की 10 करोड़ डोज तैयार करेगा।

AIIMS OPD बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्‍ली एम्‍स ने एक बार फिर से ओपीडी बंद करने का फैसला किया है। यह गुरुवार (8 अप्रैल) से प्रभावी होगा। सिर्फ ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन किया जा सकेगा और इसके बाद ही मरीज यहां दिखा सकते हैं। इसके लिए भी सीमा तय की गई है। हर विभाग में प्रतिदिन 50 से अधिक रजिस्‍ट्रेशन नहीं होंगे। यह आदेश अगले चार सप्‍ताह के लिए लागू रहेगा और उसके बाद हालात की समीक्षा के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

झारखंड में नई गाइडलाइंस

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है, जो 8 अप्रैल से प्रभावी होगी। इसके तहत दुकानों, रेस्‍टोरेंट, क्‍लब को रात 8 बजे के बाद खोलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि होम डिलीवरी सर्विस जारी रहेगी। यह गाइडलाइंस फिलहाल 30 अप्रैल तक के लिए लागू की गई है। इसके बाद हालात की समीक्षा के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

गुजरात के 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू

कोविड-19 को देखते हुए गुजरात में सरकार ने 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। वहीं शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्‍या 100 से अधिक नहीं होगी। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर