कोरोना वायरस समाचार: मुंबई में कोरोना के मामले 3000 के पार पहुंचे, दिल्ली में 2081 केस

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 21, 2020 | 00:29 IST

Coronavirus in India Latest News: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलो की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना से अब तक 559 की मौत हुई है, जबकि 2842 रोगी ठीक हुए हैं। यहां पढ़ें उससे जुड़े अपडेट:-

Coronavirus India live news Samachar in Hindi 20 April 2020
कोरोनावायरस से जुड़ा हर ताजा अपडेट  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार तेज गति से बढ़ रहे हैं
  • भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार के पार पहुंचे
  • कोरोना से अब तक 559 की मौत, जबकि 2842 रोगी ठीक हुए

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17656 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित किए जाने के कारण देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। लॉकडाउन लागू होने के पहले राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों की संख्या 3.4 दिन में दोगुनी हो रही थी, अब यह दर 7.5 दिन हो गई है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुडी हर अपडेट्स:-​

 कुल केस  डिस्चार्ज/ठीक हुए  मौत
17656 2842 559

बिहार के नालंदा जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमण के मामले अब बढकर 116 हो गए हैं। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 84 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1485 पर पहुंच गई है। मरने वालों की तादाद 76 हो गई है।

कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में सभी विभागीय कैंटीनों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। वहीं राजस्थान में आज 98 नए मामले सामने आए हैं, और 2 की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1576 हो गए हैं और 25 की मौत हुई है। इसके अलावा झारखंड में 3 नए केस आने से राज्य में कुल मामले 45 हो गए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 78 नए मामले सामने आए हैं और 2 और मौतें हुई हैं। दिल्ली में अब कुल मामले बढ़कर 2081 हो गए हैं, जिनमें 1603 सक्रिय मामले हैं, 431 ठीक हो गए और 47 मौतें हुई हैं। 

मुंबई में कोरोना वायरस के 155 और मामले मिलने के बाद यहां कुल मामले 3000 के पार पहुंचे, सात और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 138 हुई। तेलंगाना में 14 और मामले सामने आए हैं और 2 और मौतें हुईं हैं। राज्य में वर्तमान में 872 कोरोना केस हैं और 23 मौतें हुई हैं।

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे केस
महाराष्ट्र में आज शाम 6 बजे तक कोरोना के 466 नए मामले सामने आए और 9 की मौत हुई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 4666 हो गए हैं और 232 की मौत हो गई है। आज 65 लोग ठीक हुए, राज्य में कुल 572 रोगी ठीक हो चुके हैं। वहीं गुजरात में आज 93 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1939 हो गए हैं। कुल मामलों में से 131 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 71 की मौत हो गई। इसके अलावा कश्मीर संभाग 18 नए मामले पाए गए हैं, जिससे जम्मू-कश्मीर में कुल मामले 368 हो गए हैं। 292 सक्रिय हैं, 71 ठीक हो गए हैं और पांच मरीजों की मौत हो गई है। उत्तराखंड में 2 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 46 हो गए हैं।

UP में 18 की मौत
उत्तर प्रदेश में आज 84 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 1184 हो गए हैं, इसमें से 1026 सक्रिय हैं, 140 ठीक हो गए हैं और 18 की मौत हुई हैं। वहीं गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने कहा, 'कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए बंद को देखते हुए अहमदाबाद, सूरत और राजकोट के कुछ इलाकों में 24 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रहेगा।'

हरियाणा में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 251 हो गए हैं, जिसमें से 141 ठीक हो गए हैं और 2 की मौत हो गई। तमिलनाडु में आज 43 नए केस सामने आए हैं और 2 की मौत हुई हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1520 हो गए हैं, यहां अभी तक 17 की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, 'मणिपुर अब COVID-19 मुक्त राज्य बन गया है। हमने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है लेकिन यह अगले आदेश तक इंफाल में जारी रहेगा। शहरी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आवश्यक सामानों की दुकानें खुलेंगी।' वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में केवल एक रेड जोन जिला है। पिछले 72 घंटों से उस रेड जोन जिले में कोई भी COVID-19 पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द ही पूरा छत्तीसगढ़ ग्रीन जोन होगा। 

महाराष्ट्र में कुल 4483 केस
महाराष्ट्र में कोविड 19 के 283 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 4483 हो गए हैं। 283 नए मामलों में से मुंबई में 187 दर्ज किए गए हैं। वहीं बोकारो में आज एक नया कोविड 19 पॉजिटिव मामला सामने आया है, जिसमें झारखंड में कुल मामलों की संख्या 42 हो गई है। केरल में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं, सभी कन्नूर से हैं। राज्य में कुल मामले 408 हो गए हैं जिनमें से 114 सक्रिय मामले शामिल हैं। पंजाब में कोरोना के कुल मामले 245 हो गए हैं, जिसमें से 38 ठीक हो गए और 16 की मौत हो गई। इसके अलावा कर्नाटक में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 408 हो गई है, जिसमें 16 की मौत हो गई और 112 डिस्चार्ज हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 18 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के कुल 17656 केस
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 17656 हो गए हैं, जिसमें 14255 सक्रिय हैं, 2842 ठीक हो गए हैं और 559 की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 54 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामले बढ़कर 330 हो गए हैं। 12 की मौत हो गई है और 73 ठीक हो गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 23 सक्रिय मामले हैं, 11 मरीज ठीक हो गए हैं, चार राज्य से बाहर चले गए और एक व्यक्ति ने बीमारी से दम तोड़ दिया।

कश्मीर में कोविड 19 के 14 नए मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में अब कुल मामले 368 हो गए हैं, जिसमें जम्मू में 55 और कश्मीर में 313 हैं। वहीं कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 480 हो गई हैं, जिसमें 16 मौतें और 112 ठीक हो गए शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 18 नए मामले सामने आए हैं।

डबलिंग रेट कम

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'पिछले 24 घंटे में 1553 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। देश में 17, 265 कोरोना के मामले अब तक पता चले हैं, 36 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। भारत का डबलिंग रेट जो लॉकडाउन से पहले 3.4 था अब उसमें सुधार आया है और यह 7.5 हो गया है, 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है। 18 स्टेट में बेहतर प्रदर्शन हुआ है। दिल्ली,कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में 20 से भी कम का डबलिग रेट हुआ है। वहीं कुछ राज्यों में 30 से कम हुआ है। वहीं कुछ राज्य में 30 से ज्यादा का डबलिंग रेट है वो हैं ओडिशा औऱ केरल। हम एक लड़ाई में है, एक भी दिन की विफलता या एक भी शख्स की विफलता सारे प्रयासों पर पानी फेर सकती है। अब गोवा में कोई भी कोरोना का मामला नहीं है। माही, कोडगु और पौड़ी गढ़वाल में भी पिछले 28 दिनों से कोई मामला नहीं आया है। '

ये राज्य कर रहे हैं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन

 गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, ' गृह मंत्रालय लगातार लॉकडाउन पर मॉनिटरिंग कर रही है। राज्य सरकारों को दोबारा पत्र भेजा गया है और कहा गया है कि वो नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं। केरल सरकार द्वारा संशोधित दिशा निर्देशों पर गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताई है जो कि नियमों का उल्लंघन है। और भी जिलों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया है जैसे राजस्थान में जयपुर, बंगाल में कोलकाता, पश्चिमी मिदिनापुर, हावडा, दार्जिलिंग, महाराष्ट्र में मुंबई ठाणे, मध्य प्रदेश में इंदौर शामिल हैं।'

टीम का गठन

गृह मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया, 'कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है। ये टीमें लॉकडाउन के नियमों के पालनों के अलावा जरूरी नियमों, सामानों आदि को लेकर अपनी रिपोर्ट देंगी' वहीं कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि पीएम फसल योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद दी गई है। लॉकडाउन के दौरान सरकार कृषि क्षेत्र में रियायत दे रही है। 

आईएमए ने जारी किया बयान

 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बयान जारी कर कहा, 'यदि सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में विफल रहती है, तो आईएमए 23 अप्रैल को काला दिवस घोषित मनाएगा। देश के सभी डॉक्टर काले बैज के साथ काम करेंगे। सुरक्षित कार्यस्थलों के लिए हमारी वैध जरूरतों को पूरा करना होगा। दुरुपयोग और हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए। व्हाइट अलर्ट टू द नेशन - सभी डॉक्टर और अस्पताल विरोध और सतर्कता के रूप में 22 अप्रैल की रात 9 बजे एक मोमबत्ती जलाएंगे।'

कर्नाटक में पांच नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 395 तक पहुंची
कर्नाटक में कोरोना वायरस के पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 395 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को दोपहर तक की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया, ‘कल शाम से लेकर आज दोपहर तक पांच नए मामले सामने आए हैं। अब तक 395 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 16 लोगों की मौत हुई है ओर 111 को अस्पताल से छुट्टी मिली है।’

मई में खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट
उत्तराखंड के बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तारीख आगे बढ़ गई है। दरअसल केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट पहले 29 और 30 अप्रैल को खुलने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते  इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है। दरअसल पूजा-अर्चना करने वाले रावल भी लॉकडाउन की वजह से दूसरे शहर में फंसे हुए हैं। अब दोनों धामों केदारनाथ के कपाट 14 और बदरीनाथ के 15 मई को खुलेंगे।

लॉकडाउन का उल्लंघन

गृह मंत्रालय ने इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता, हावड़ा, मेदिनीपुर ईस्ट, 24 परगना नॉर्थ, दार्जिलिंग, कालिमपोंग और जलापाइगुड़ी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि कई जगहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है जो ठीक नहीं है।

कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए
 जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 354 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया किचार नए सभी मामले कश्मीर से हैं। उन्होंने बताया कि इन मरीजों की जांच रिपोर्ट रविवार रात में आई है। इनमें से तीन बांदीपुरा और एक बारामूला से है।

दिल्ली में रैपिड टेस्ट शुरू
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, 'दिल्ली में कोरोना के रैपिड टेस्ट की शुरूआत हो चुकी है। सबसे पहले ये टेस्ट हॉट जोने से शुरू हुए हैं। कल से अभी तक दिल्ली में 110 केस कल सामने आए हैं ये मामले 2054 लोगों के जो टेस्ट किए गए थे उनमें से सामने आए हैं। अभी तक कुल 45 लोगों की मौत हुई है। 56 फीसदी मौतें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की हुई हैं। 84 फीसदी मौतें ऐसे लोगों की हुई है जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी।' 

गुजरात में 108 नए मामले आए सामने, दो हजार के करीब पहुंची संख्या
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1851 हो गई जिसमें से 106 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 67 लोगों की मौत हो चुकी है।

गोवा के बाद अब मणिपुर भी हुआ कोरोना फ्री
गोवा के बाद मणिपुर भी कोरोना मुक्त राज्य बन गया है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त हो गया है। दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यह सब लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग और लॉकडाउन के नियमों का पालने करने की वजह से संभव हो सका। '

केरल पर सख्त गृह मंत्रालय

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बंद के दौरान अतिरिक्त ढील देने के लिए केरल सरकार की आलोचना करते हुए एक पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि रेस्तरां, किताबों की दुकानें खोलने की मंजूरी देने का केरल सरकार का निर्णय बंद के नियमों का उल्लंघन है। पत्र के मुताबिक, कस्बों में बस संचालन को मंजूरी, दो पहिया वाहनों की सवारी, कार की पिछली सीट पर दो लोगों को बैठने देने की अनुमित बंद के नियमों का उल्लंघन है।


देश में कोरोना संक्रमण के मामले पहुंचे 17 हजार के पार, 2546 लोग हुए ठीक
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार पार कर गए हैं। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के मामले 17265 हो गए हैं जिनमें से 14175 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 2546 लोग स्वस्थ्य ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 543 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 1553 नए मामले सामने आए हैं और 36 मौतें हुईं। 

टोल पर वसूली शुरू
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आज से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी है। गुरुग्राम और चेन्नई से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां टोल पर वसूली शुरू हो गई है। सरकार के इस आदेश का परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों ने विरोध किया है। 

अमेरिका में फिर से 2 हजार के करीब मौत

अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतें रूकने का नाम नहीं ले रही है। जॉन हॉपकिन्स यूनिसवर्सिटी के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान अमेरिका  में 1,997 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि यूरोप में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश अमेरिका ही है जहां अभी तक 40 हजार से अधिक लोगों की जान इस वायरस की वजह से जा चुकी है।

दवा दुकानदारों से बुखार खांसी की दवा खरीदने वालों का रखना होगा रिकॉर्ड
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कई राज्यों के अधिकारियों ने दवा दुकानदारों से जुकाम, खांसी और बुखार की दवाई खरीदने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने को कहा है। कोविड-19 के लक्षणों में खांसी, बुखार और जुकाम शामिल है। इस बाबत दवाई दुकानदारों के लिए पांच राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार तथा संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ ने परामर्श जारी किया है।

झारखंड में कोविड-19 के आठ नए मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर रविवार को 41 पहुंच गयी। अधिकारियों ने बताया कि आठ नए मामलों में से छह रांची में जबकि धनबाद और सिमडेगा में एक-एक मामले आए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर