कोरोना वायरस समाचार 20 मई: महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 39297 केस, तो गुजरात में कुल 12539 मामले

देश
रवि वैश्य
Updated May 20, 2020 | 21:37 IST

कोरोना वायरस Live Updates: देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यहां पढ़ें हर अपडेट:

coronavirus india live news samachar in hindi 20 may 2020
कोरोना वायरस से जुड़ा हर ताजा अपडेट (फाइल फोटो)  

नई दिल्ली:देश में कोरोना के मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं और ये मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है वहीं संक्रमण की वजह से 3 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है देश में ज्यादातर मामले इसी राज्य से सामने आए हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े अपडेट्स:-​​

एक्टिव केस डिस्चार्ज/ठीक हुए मौत
61149 42297 3303

महाराष्ट्र में आज कोविड 19 के 2250 नए मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुईं हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 39297 हो गई है, जिसमें 27581 सक्रिय मामले हैं और 1390 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कोरोना के 1372 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 23935 हो गई है, जिसमें 841 मौतें शामिल हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 398 नए कोविड 19 के मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 12,539 हो गए हैं, जिनमें 5219 ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं और 749 मौतें हुई हैं।

मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,378 हुए। मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आने से मृतक संख्या अब भी 56। तमिलनाडु में आज 743 नए COVID 19 पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके साथ कोरोना मामलों की कुल संख्या 13,191 हो गई है। आज हुई 3 मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 87 हुई।

'दुनिया की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में'
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'ये काफी संतोषजनक है कि कोरोना पॉजिटिव 42,298 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 61,149 है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 0.2 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है जबकि कोरोना प्रभावित करीब 9-10 देशों में  10 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है। दुनिया भर में प्रति लाख आबादी पर 4.2 लोगों की मौत हो गई है। जब पहला लॉकडाउन शुरू हुआ तो हमारे यहां रिकवरी रेट 7.1% था और दूसरे लॉकडाउन के समय 11.42% हुआ और धीरे-धीरे बढ़कर ये 26.59% पहुंचा और अब ये रेट 39.62% यानि कि 40% लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो ठीक हो चुके हैं। यदि विश्व की कुल जनसंख्या को ध्यान में रखा जाए तो कोविड 19 के कारण प्रति लाख जनसंख्या पर 62 लोग प्रभावित हुए हैं। भारत में COVID के कारण इस देश की प्रति लाख जनसंख्या पर 7.9 लोग प्रभावित हुए है।'

तमिलनाडु में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों के लिए ट्रेन पास लेने के लिए तमिलनाडु के सुंदरपुरम, कोयंबटूर में प्रवासी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं।

पिछले 24 घंटों में 5,611 कोरोना मामले आए सामने
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 5,611 कोरोना केस और 140 मौत के मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल 106750 मामलों में 61149 सक्रिय मामले और 3303 मौतें शामिल हैं।

गाज़ीपुर थोक फल और सब्जी मंडी में पहुँचे लोग
दिल्ली में कोरोना महामारी के के बीच खरीदारी करने के लिए लोग गाज़ीपुर के थोक फल और सब्जी मंडी में लोग पहुँच रहे हैं और वहां खरीदारी भी कर रहे हैं।

क्वांटलेज़ इमेजिंग लैब ने नोवल उपकरण विकसित किए
क्वांटलेज़ इमेजिंग लैब ने घोषणा की कि इसने नोवल उपकरण विकसित किए हैं जो COVID-19 के लिए सेकंड में उपलब्ध परीक्षण परिणामों के साथ अधिक व्यापक स्क्रीनिंग के लिए सक्षम बनाता है और व्यापक पैमाने पर परीक्षण की अनुमति देता है।

बिहार में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 1519 हुई
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 1519 हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को जो 77 नये मामले प्रकाश में आए हैं उनमें जहानाबाद के 30, कटिहार के 13, बेगूसराय के 12, कैमूर एवं भागलपुर के 05-05, औरंगाबाद के 04, अरवल के 03 तथा बक्सर, नवादा, जमुई, सुपौल एवं पटना के एक-एक मामले शामिल हैं ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर