नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी तक कोरोना के मामले बढ़कर 20 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। कुल मामलों की संख्या 20471 हो गई है, जिसमें से 3960 ठीक हो गए हैं और 652 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को हमलों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी हैं। प्रस्तावित अध्यादेश में कड़े दंड का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्यों से कहा है कि चिकित्साकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुडी हर अपडेट्स:-
कुल केस | डिस्चार्ज/ठीक हुए | मौत |
20471 | 3960 | 652 |
उत्तर प्रदेश में आज 112 ताजा मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 1449 हो गई है। 21 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है, जबकि 173 अन्य लोग ठीक हो गए हैं। राजस्थान में आज 153 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 1888 हो गई है।
गुजरात में कुल मामले 2407
दिल्ली में आज 92 नए मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2248 हो गए हैं और 48 मौतें हुई हैं। गुजरात में आज 135 नए कोविड 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2407 हो गई है, जिसमें से 179 ठीक हो गए हैं और 103 की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में 15 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले अब 943 हो गए हैं। झारखंड में 1 नया केस सामने आया है, जिससे कुल संख्या 46 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 5649
महाराष्ट्र में कोविड 19 के आज 431 नए मामले सामने आए हैं और 18 मौतें हुई हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 5649 हो गए हैं और कुल 269 लोगों की मौत हुई है। नई मौतों में से 10 मुंबई में हुई हैं। राज्य में अब तक 789 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। पश्चिम बंगाल में COVID 19 के 300 सक्रिय मामले हैं, 79 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 15 अन्य संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 7037 नमूनों का परीक्षण किया गया है। आज लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड में कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ हैं। कुल मामलों की संख्या 46 है, जिनमें से 23 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं पंजाब में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 257 हो गई है। 53 मरीज ठीक हो गए हैं और 16 अन्य लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा चंडीगढ़ में कुल मामलों की संख्या 27 है, जिनमें 14 ठीक हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस साल की अमरनाथ यात्रा रद्द की। हालांकि बाद में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने की घोषणा वाला प्रेस वक्तव्य वापस लिया।
तमिलनाडु में 1629 केस
केरल में आज 11 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 437 हो गए हैं, जिनमें से 127 सक्रिय हैं। हिमाचल प्रदेश में आज कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यहां कुल सक्रिय मामले 23 हैं, 11 ठीक हो गए हैं और 1 की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 33 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,629 हो गई है। 662 मरीज (आज 27) ठीक हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 18 अन्य लोगों की जान चली गई। इसके अलावा मुंबई के धारावी में 9 नए मामले सामने आए हैं, धारावी में कुल मामलों की कुल संख्या 189 हो गई है, यहां 12 की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 20471 हो गए हैं, जिसमें से 15859 सक्रिय हैं, 3960 ठीक हुए हैं और 652 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले आए हैं और 49 की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में बुधवार दोपहर तक कोविड 19 संक्रमण के 75 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1412 हो गई है। इनमें से 165 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से कुल 21 लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब राज्य में 1226 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं हरियाणा में COVID 19 के 264 मामले हैं, जिनमें से 158 लोग ठीक हो चुके हैं और तीन की मौत हो गई है।
बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नए मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढकर 136 हो गई है। गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 427 हो गई हैं, 9 नए मामले सामने आए हैं। ओडिशा में 1 नया मामला सामने आने के बाद कुल मामले 83 हो गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में 27 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संख्या बढ़कर 407 हो गई हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार उन लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है जो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत की रक्षा कर रहे हैं। हमारे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए अध्यादेश लाना उसी का प्रमाण है। यह उनकी सुरक्षा और गरिमा को सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।'
स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा हो सुनिश्चित
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है, 'स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, जिससे उनके खिलाफ हिंसा को रोका जा सके। कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग हारने वाले कोविड वारियर्स के अंतिम संस्कार के प्रदर्शन में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।'
डॉक्टरों पर हमला पड़ेगा भारी
जावड़ेकर ने कहा कि महामारी रोग अधिनियम, 1897 में संशोधन और अध्यादेश लागू किया जाएगा। ऐसा अपराध अब संज्ञेय और गैर-जमानती होगा। 30 दिनों के भीतर जांच की जाएगी। आरोपी को 3 महीने से 5 साल तक की सजा हो सकती है और 2 लाख रुपए तक की सजा होगी। अगर किसी को गंभीर चोट आती है तो जुर्माने की राशि 5 लाख तक और सजा की अवधि 7 साल तक हो सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति संपत्ति या डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी के वाहन का नुकसान करता है तो कीमत की दोगुनी राशि वसूली जाएगी। जावडे़कर ने कहा कि अब हेल्थ ब्रीफिंग हफ्ते में चार दिन होगी और बाकी दिन प्रेस रिलीज या कैबिनेट ब्रीफिंग होगी।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस महामारी से देश को बचाने की कोशिश कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्भाग्य से हमलों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ हिंसा की कोई घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक अध्यादेश लाया गया है, इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा
दिल्ली में अब कुल मामले 2186 हुए
दिल्ली में कोरोना के कल नए 75 मामले पाए गए हैं। दिल्ली में अब कुल मामले 2186 हैं। अब तक 28 फीसदी मतलब 611 लोग ठीक हो गए हैं, 27 मरीज आईसीयू में हैं और 5 वेंटिलेटर पर हैं।
29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर मंदिर के पट
जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जब 29 अप्रैल को मंदिर के पट खुलेंगे तो केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सहित केवल 16 लोग ही उपस्थित हो सकते हैं, भक्तों के लिए मंदिर में दर्शन की अभी अनुमति नहीं है।
धारावी में क्ववारंटीन सुविधाओं का जायजा लिया
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) ने धारावी ट्रांसिट कैंप में क्ववारंटीन सुविधाओं का जायजा लिया।मुंबई के धारावी इलाके में अब तक कुल 180 # COVID19 सकारात्मक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोग क्ववारंटीन में हैं।
रमजान के महीने में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आहवान
लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया द्वारा शहर में की जा रही घोषणाएँ, लोगों से रमज़ान के पवित्र महीने का पालन करने और अपने घरों में रहकर ही धार्मिक कार्य करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह करती हैं। 24 अप्रैल से रमजान का पहला महीना शुरू हो रहा है।
डॉक्टरों से अमित शाह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की चर्चा
इंडियन मेडिकल असोसिएशन के डॉक्टरों से गृह मंत्री अमित शाह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की और अच्छे काम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया है।
सीएम उद्धव ठाकरे के आवास पर तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास पर तैनात एक पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, 6 अन्य लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है।
जहांगीर पुरी थाने में 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के जहांगीर पुरी थाने में 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं।
पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20 हजार के करीब
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत के कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है (15474 सक्रिय मामलों सहित, 3870 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 640 मौतें) हैं। पिछले 24 घंटों में 50 मौतें और 1383 नए केस सामने आए हैं।
ओडिशा में 3 नए मामले सामने आए
ओडिशा के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 82 है (30 ठीक / डिस्चार्ज और 1 मौत सहित)
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील
दिल्ली से सटा नोएडा कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, अब नोएडा के जिलाधिकारी ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है,जिलाधिकारी का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है वहीं दिल्ली से गाजियाबाद भी आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
उद्धव सरकार की दलील
उद्धव ठाकरे कहते हैं कि यदि केंद्र को लगता है कि 30 अप्रैल से 15 मई के बीच कोविड-19 के मामलों में इजाफा होता है तो सरकार को प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक भेजने के बारे में सोचना चाहिए। इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की जरूरत होगी और इस संबंध में कोई गाइडलाइन अप्रैल के अंत कर जारी की जानी चाहिए।
समाचार एजेंसी एएफपी ने जॉनसन होपिंग यूनिवर्सिटी के हवाले से बताया कि अमेरिका में अब तक कोरोना से 44,845 मौतों की खबर है वहीं 8,00,000 कन्फर्म केस सामने आए हैं,स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 8:30 बजे और मंगलवार के बीच लगभग 40,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।