नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को एक बार फिर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। इस बैठक में 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सीएम हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की अगली बैठक बुधवार को होगी। देश में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह छठवीं बैठक है। इस बैठक में पीएम ने कहा कि अनलॉक-1 से मिले अनुभवों से हमें भविष्य की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। पीएम ने लोगों से बिना मास्क पहने घरों से बाहर न निकलने की अपील की।
मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक की अहम बातें
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि अनलॉक-1 के दो सप्ताह बीत चुके हैं। इस दौरान हमें जो अनुभव हुआ है उसका लाभ हमें भविष्य में मिल सकता है। उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों से जमीनी सच्चाई जानना चाहूंगा। आपके सुझाव भविष्य की रणनीति बनाने में मदद करेंगे।'
मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बैठक
राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह छठी बैठक। इससे पहले की बैठक में राज्यों के सुझाव पर गृहमंत्रालय गाइडलाइंस जारी करता रहा है। यह बैठक इसलिए भी महत्वूपूर्ण है क्योंकि लॉकडाउन खोले जाने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिस तरह से कोरोना के केस में इजाफा हो रहा है ज्यादातर लोगों का मानना है कि लॉकडाइउन को जारी रखना चाहिए था। हालांकि इस संबंध में सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन लगाने की योजना नहीं है।
कोरोना के खिलाफ समन्वय की जरूरत
पीएम मोदी अपने पहले के सभी संवाद में इस बात पर बल दे चुके हैं कि पूरे देश को कोरोना के खिलाफ जंग में समन्वय बना कर चलना होगा। यह किसी एक राज्य या शख्स की लड़ाई नहीं है बल्कि देश की 130 करोड़ जनता की लड़ाई है और इसके लिए हर किसी को आगे आना होगा। जो लोग शासन व्यवस्था से जुड़े हुए हैं उनकी जिम्मेदारी कहीं ज्यादा है। कोरोना वायरस की कोई सरहद नहीं है और इस सच्चाई को हमें भलीभांति समझना होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।