Omicron Variant: बदले अवतार में कोरोना वायरस का खतरा, अल्फा से ओमिक्रोन तक

कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट इस समय चिंता की बड़ी वजह है। दुनिया के कई देशों मे ऐहतियात के तौर फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है।

corona virus, omicron variant, delta variant, india, international flights banned
बदले अवतार कोरोना वायरस का खतरा, अल्फा से ओमिक्रोन तक 
मुख्य बातें
  • दुनिया पर मंडराया ओमिक्रोन का खतरा
  • कई देशों ने फ्लाइट्स पर लगाई रोक
  • भारत में भी कई राज्यों ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट को किया अनिवार्य

दुनिया पर अब कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा मंडरा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह हो सकता है कि ओमिक्रोन वैरिएंट, वैक्सीनेशन पर भारी पड़े। इन सबके बीच ओमिक्रोन को डिकोड करने का काम तेजी से चल रहा है। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने बाहर से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया है। इसके साथ ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की है। 


वैरिएंट ऑफ कंसर्न

WHO लेवल सैंपल घोषित करने की तारीख
अल्फा B.1.1.7 यूके, सितंबर 2020 18 दिसंबर 2020
बीटा B.1.351 साउथ अफ्रीका, मई 2020 18 दिसंबर 2020
गामा P.1 ब्राजील, नवंबर 2020 11 जनवरी 2021
डेल्टा B.1.617.2 भारत, अक्टूबर 2020 11 मई 2021
ओमिक्रोन अलग अलग देशों में नवंबर 2021 26 नवंबर 2021

वैरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट
लैंब्डा को 14 जून 2021 को और म्यू को 30 अगस्त 2021 को अधिसूचित किया गया था।

इन देशों में फ्लाइट्स पर लगाई रोक
ब्राजील, यूरोपियन यूनियन, जापान, कनाडा, पाकिस्‍तान,अमेरिका, बांग्‍लादेश, बहरीन जैसे देशों ने अफ्रीकी देशों और हांग कांग से आने वाली फ्लाइट्स सस्‍पेंड कर दी हैं। इजराइल में सभी विदेशी नागरिकों की एंट्री पर रोक है। ब्रिटेन में आने पर PCR टेस्‍ट अनिवार्य किया गया है, रिपोर्ट आने तक क्‍वारंटीन रहना होगा।

इन देशों में मिला है ओमीक्रोन?
साउथ अफ्रीका में सामने आने के बाद कुछ दिन बाद ही नया कोविड वेरिएंट यूरोप के कई देशों तक पहुंच गया है। इनमें बेल्जियम, ब्रिटेन, इजरायल, चेक रिपब्लिक, इटली, बोत्‍सवाना, हांग कांग, जर्मनी, नीदरलैंड्स शामिल हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर