नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए गंभीर स्थिति के बीच थोड़ी राहत यह है कि भारत में सोमवार को रोजाना COVID-19 संक्रमितों की संख्याओं में गिरावट हुई है। पिछले 24 घंटों में कुल 3,68,147 नए मामले दर्ज किए। 1 मई को भारत में एक दिन में सबसे अधिक 4,01,993 नए कोविड-19 मामलों की वृद्धि दर्ज की थी, जबकि अगले दिन यह संख्या गिर कर 3,92,488 हो गई।
आज तक, भारत में पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से कुल 1,99,25,604 कोविड-19 मामले सामने आए हैं। सुबह 8 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,417 नई मौतें हुईं, कुल मिलाकर मरने वालों की संख्या 2,18,959 है।
भारत में अब कुल 34,13,642 एक्टिव कोविड-19 मामले हैं, जो कुल केस के 17.13 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं। राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर अब 81.77 प्रतिशत है। यह वसूलियां 1, 62,93,003 हो गई हैं। इस बीच, मृत्यु दर अब 1.10 प्रतिशत है।
पीटीआई के अनुसार, भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार किया, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार किया। 29 अक्टूबर को, 90 लाख 20 नवंबर को, 19 दिसंबर को 1 करोड़, 1.50 करोड़ इस साल हो गए।
आज तक, देश ने अब तक कुल 29,16,47,037 COVID-19 टेस्ट किए हैं।
Picture credits: Social media accounts of Centra government ministries and departments
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।