नई दिल्ली : कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमीक्रोन गंभीरता के मामले में डेल्टा वैरिएंट से कम जोखिमभरा है। यहां तक कि कुछ मरीजों को बुखार भी नहीं हुआ। यह बात फोर्टिस अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर मनोज शर्मा ने मंगलवार को कही। ओमीक्रोन से संक्रमित दो मरीजों का उपचार करने वाले दो डॉक्टरों ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की है।
कुछ मरीजों को केवल खांसी हुई : डॉक्टर
डॉ. शर्मा ने कहा, 'सामान्य रूप से, जहां तक गंभीर रूप से बीमार होने की बात है तो ओमीक्रोन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कम जोखिम वाला है। कुछ मरीजों को केवल खांसी हुई थी। हालांकि, ओमीक्रोन के लक्षण को बताने के लिए यह अभी बहुत ही शुरुआती चरण है। दुनिया भर के डाटा भी यही बताते हैं कि ओमीक्रोन लोगों को गंभीर रूप से बीमार नहीं बना रहा है। लेकिन जब यह स्वस्थ युवा आबादी को संक्रमित करना शुरू करेगा और इसके बाद बज बुजुर्ग लोग इसकी चपेट में आएंगे तब जाकर इस बीमारी की असली गंभीरता का पता लगेगा।'
डॉक्टर ने कहा कि बुजुर्ग लोगों एवं ऐसे लोग जो पहले से अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं उनके लिए ओमीक्रोन ज्यादा घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।