नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना मामलों में बीते कुछ महीनों में कमी जरूर आई है, लेकिन यह अभी तक खत्म नहीं हुआ है। देश में त्योहारी सीजन को देखते हुए एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में इजाफे की आशंका जताई जा रही है और इसके मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने महामारी को लेकर नई चेतावनी जारी की है और तीन महीनों को महत्वपूर्ण बताया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि तीन महीने- अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर बेहद अहम हैं। इसे लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में इस वक्त 28 ऐसे जिले हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है, जो संक्रमण की उच्च दर है। वहीं, 34 ऐसे जिले हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से अधिक है। लक्षद्वीपप, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार और सिक्किम में 100 फीसदी आबादी को कोविड रोधी वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है।
वहीं, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने Zydus Cadila वैक्सीन को लेकर अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के पास जल्द ही एक और वैक्सीन होगी और यह महज कुछ ही समय की बात है।
इसमें देरी को लेकर उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन परंपरागत सीरींज या निडिल के जरिये नहीं, बल्कि एप्लीकेटर (applicator) के माध्यम से दी जाएगी। देश में पहली बार इसका इस्तेमाल होने जा रहा है। इसलिए फिलहाल इसके रखरखाव और स्वास्थ्यकर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।