दिल्ली चुनाव: पिता केजरीवाल के बचाव में उतरी बेटी हर्षिता, काम गिनाते हुए पूछा- क्या ये आतंकवाद है?

देश
लव रघुवंशी
Updated Feb 05, 2020 | 09:02 IST

Arvind Kejriwal's daughter Harshita Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने बीजेपी के उस हमले का जवाब दिया है, जिसमें केजरीवाल को आतंकवादी कहा गया।

Harshita Kejriwal
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 

नई दिल्ली: दिल्ली में वोटिंग में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। हर दल अपनी पूरी ताकत झोंक चुका है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रचार में उतरे हुए हैं। वहीं ऐसे समय में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी आगे आई हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेट हर्षिता ने उन आरोपों पर जवाब दिया है, जो बीजेपी की तरफ से लगाए गए हैं। 

बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने उन्हें आतंकवादी तक कहा है। हर्षिता ने कहा, 'बोलते हैं कि राजनीति गंदी होती है, लेकिन ये एक नया निम्न स्तर है। अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त किया जाता है तो क्या ये आतंकवाद है? बच्चों को शिक्षित बनाया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है अगर बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार हो तो क्या ये आतंकवाद है?'

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं। मुझे अभी भी याद है कि वो हमें सुबह 6 बजे जगाते थे और मुझे, मेरे भाई, माता और दादा-दादी को भगवद् गीता पढ़वाते थे। वो 'इंसान से इंसान का हो भाईचारा' गीत गाते हैं और हमें सीखाते हैं। क्या यही आतंकवाद है?'

दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने सबसे पहले केजरीवाल को आतंकवादी बुलाया था। इसके बाद दिल्ली के बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा, 'सच यही है कि वो आतंकी हैं, इसके समर्थन में बहुत ज्यादा साक्ष्य हैं। उन्होंने खुद को कहा था वो अराजक हैं अगर देखा जाए तो अराजक और आतंकी में ज्यादा अंतर नहीं है।' 

केजरीवाल की पत्नी सुनीता को लगता है कि आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है और जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी जैसे आरोप लगा रही है, उससे लोग और हमारे साथ आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि आप चिंता मत करिए, हम झाड़ू का ही बटन दबाएंगे। जो भी आरोप लग रहे हैं, लोग उसका बहुत अच्छा जवाब देंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर