क्या BJP के ट्रैप में फंसे केजरीवाल? खुद को क्यों बताना पड़ा कट्टर हनुमान भक्त?

देश
लव रघुवंशी
Updated Feb 04, 2020 | 10:08 IST

Arvind Kejriwal Hanuman Chalisa: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताया।

Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) शुरू से ही कह रही है कि वो इस बार अपने 5 साल के काम पर वोट मांगेगी। दिल्ली की जनता 8 फरवरी को उनके काम पर वोट करेगी। केजरीवाल कई माध्यमों से अपने काम गिना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी छवि हिंदू विरोधी की बना रही है। यहां तक की उन्हें आतंकवादी भी कहा गया।

न्यूज चैनल News 18 को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल से बीजेपी के आरोपों पर सवाल किया गया था, उन्होंने खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताया साथ ही हनुमान चालीसा भी गाई। बीजेपी आरोप लगा रही है कि शाहीन बाग के प्रदर्शन के पीछे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है। केजरीवाल सेना की कार्रवाई पर सवाल करते हैं। उनके और इमरान खान के बयान मिलते-जुलते हैं। 

इन्हीं आरोपों पर केजरीवाल का कहना है, 'मुझे लगता है कि इनके पास कुछ नहीं बचा है तो इन्हें केजरीवाल एंटी हिंदू लग रहा है। हमने अपने बुजुर्गों को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए, हम उन्हें ऋषिकेश लेकर गए, हरिद्वार लेकर गए, शिरणी लेकर गए, द्वारका, मथुरा-वृंदावन लेकर गए। वो एंटी हिंदू कहते हैं। बचपन से हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं और वो एंटी हिंदू कहते हैं।' केजरीवाल ने यहां मंदिर जाने की भी बात की। एंकर की मांग पर फिर उन्होंने हनुमान चालीसा भी गाई। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीस से बहुत शांति मिलती है। 

 

इसी के बाद वो फिर से बीजेपी के निशाने पर आ गए। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, 'सुना है आज केजरीवाल जी एक TV चैनल पर हनुमान चालीसा पाठ करने लगे थे! ...अपने अच्छे समय में नमाज़ अदा करते है ..और जैसे ही दिल्ली चुनाव में बुरा समय का आभास हुआ ..हनुमान चालीसा पड़ने लगे ..वेसे बुरे समय में हनुमान जी ही याद आते है ..है ना?' 

 

वहीं कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।' 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली में कहा कि ऐसा क्यों है कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल की तारीफ कर रहा है। इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद देते हुए कहा कि पाकिस्तान के मंत्री को पता है कि कि सिर्फ केजरीवाल ही शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों को बिरयानी खिला सकते हैं। इसके बाद दिल्ली के बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केजरीवाल अपने आपको बेचारों की तरह पेश कर रहे हैं वो लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या वो आतंकी हैं। सच यही है कि वो आतंकी हैं इसके समर्थन में बहुत ज्यादा साक्ष्य हैं। उन्होंने खुद को कहा था वो अराजक हैं अगर देखा जाए तो अराजक और आतंकी में ज्यादा अंतर नहीं है।

ऐसे में सवाल है कि क्या बीजेपी उनकी जो छवि बना रही है, उससे बाहर निकलने के लिए दबाव में आकर उन्होंने खुद को हनुमान भक्त बताया और हनुमान चालीसा का पाठ किया? 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर