Delhi से आई कोरोना को लेकर अच्छी खबर, मामलों में आई काफी गिरावट

देश
Updated Jan 17, 2022 | 21:36 IST | भाषा

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। संक्रमण की दर में भी कमी आई है जो घटकर 27.99 फीसदी हो गई है। इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है।

Delhi records 12,527 new Covid-19 cases, daily tests down 31.7%
Delhi से आई कोरोना को लेकर अच्छी खबर, मामलों में आई गिरावट 
मुख्य बातें
  • दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी
  • दिल्ली में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 12,527 नए मामले आए सामने
  • रविवार को आए थे दिल्ली में 18 हजार से अधिक मामले

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 12,527 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत रही। हालांकि, संक्रमण का पता लगाने के लिए एक दिन पहले सिर्फ 44,762 नमूनों की जांच की गई। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को संक्रमण के 18,286 मामले आए थे तथा और महामारी से 28 और लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर कल 30.64 प्रतिशत से घटकर 27.87 प्रतिशत हो गई थी।

संक्रमण दर में कमी

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 12,527 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 24 और लोगों की मौत हो गई। इसने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा था कि दिल्ली में रविवार को संक्रमण के जितने मामले सामने आए थे, उसके मुकाबले सोमवार को कम से कम 4,000-5,000 मामले कम आने की संभावना है।

शनिवार को आए थे 20 हजार केस

दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 20,718 मामले सामने आए थे तथा 30 और लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में महामारी के 24,383 नए मामले सामने आए थे तथा इससे 34 और लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे और यह संख्या महामारी के प्रकोप के बाद से यहां सर्वाधिक थी। दिल्ली में इससे पहले, पिछले साल 20 अप्रैल को 28,395 के आंकड़े के साथ संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे।

Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर ने टिकट बिक्री रोकी, कोविड के चलते उठाया कदम, तीर्थयात्रियों में भारी वृद्धि हुई थी

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर