कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को मिलकर हराएंगे, मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को दी नई ऊंचाई

देश
आलोक राव
Updated Feb 24, 2020 | 15:30 IST

Donald Trump on radical Islamist Terrorism : मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यहां होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। भारत के लिए हमारे दिल में खास जगह है।

Donald trumps praises PM Modi at Motera stadium, says India-US will defeat radical islamist terrorism
अपने दो दिनों के आधिकारिक दौरे पर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनके दिल में भारत के लिए है खास जगह
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत से प्यार करता है और उसका सम्मान भी
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश मिलकर कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को हराएंगे

अहमदाबाद : अपने दो दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने स्वागत से अभिभूत दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके दिल में भारत के लिए एक खास जगह है और मोटेरा स्टेडियम में हुए स्वागत को वह कभी भूल नहीं पाएंगे। आतंकवाद पर करारा वार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों मिलकर कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को हराएंगे। ट्रंप ने अपने भाषण में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और बॉलीवुड का भी जिक्र किया।

मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यहां होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। दिन रात भारत के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं। अमेरिका भारत को प्यार करता है और उसका सम्मान भी करता है। अमेरिका हमेशा भारत का एक निष्ठावान मित्र बना रहेगा। 

ट्रंप ने कहा, 'पांच महीने पहले अमेरिका ने अपने टेक्सास स्थित फुटबॉल स्टेडियम में पीएम मोदी का स्वागत किया और आज भारत अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हमारा स्वागत कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी केवल गुजरात के गौरव नहीं हैं बल्कि वह इस बात की प्रेरणा हैं कि भारतीय किसी भी चीज को हासिल कर सकते हैं। हिंदुस्तान पूरी दुनिया को एक उम्मीद देता है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'इस शानदार को हम कभी नहीं भूलेंगे। हमारे दिल में भारत की हमेशा खास जगह बनी रहेगी। पीएम मोदी ने 'चायवाला एवं चाय विक्रेता' के रूप में  अपनी शुरुआत की।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के साथ रक्षा समझौतों को नई ऊंचाई पर ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका आने वाले समय में भारत को रक्षा उपकरण उफलब्ध कराएगा। अमेरिका भारत को अपना एक प्रमुख रक्षा सहयोगी मानता है। हम भारत के साथ तीन अरब डॉलर का रक्षा उपकरण देने जा रहे हैं।'

ट्रंप ने अपने भाषण में आतंकवाद पर करारा वार करते नजर आए। कट्टर इस्लामिक आतंकवाद का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों मिलकर इस आतंकवाद को हराएंगे। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस का संस्थापक मारा जा चुका है। हमने सीरिया और इराक में आईएस का खात्मा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रत्येक देश को अपनी सीमा की सुरक्षा करने का अधिकार है। आतंकवाद और उसकी विचारधारा को हराने के लिए भारत और अमेरिका मिलकर काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। आतंकवाद को हराने के लिए हम उसके साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि इसके अच्छे नतीजे आएंगे। हमें उम्मीद है कि दक्षिण एशिया में तनाव कम कर पाएंगे।'  


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर