सशस्त्र बलों को देश में बने हथियार सौंप दिवंगत सीडीएस रावत को DRDO ने दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर (DRDO) के डीजी डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने जनरल रावत की बात को याद करते हुए कहा कि दिवंगत सीडीएस ने उनसे एक बार कहा था कि अगला युद्ध स्वदेश निर्मित हथियारों से लड़ा जाएगा।

DRDO paid tribute to late CDS General Bipin Rawat while handing over indigenous weapons to armed forces
दिवंगत सीडीएस रावत को डीआरडीओ ने श्रद्धांजलि। 
मुख्य बातें
  • गत बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत का निधन हो गया
  • इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई
  • डीआरडीओ ने स्वदेश निर्मित हथियारों को तीनों सेना को सौंपे

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। डीआरडीओ ने स्वदेश निर्मित हथियारों को सशस्त्र बलों को सौंप दिवंगत जनरल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 'अमृत महोत्सव' के तहत सप्ताह भर चलने वाले अपने उत्सव में डीआरडीओ ने 'प्रिपेयरिंग ऑफर फ्यूचर' नाम से सेमिनार का आयोजन किया। इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना के प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। गत बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत का निधन हो गया।

अगला युद्ध स्वदेश निर्मित हथियारों से लड़ा जाएगा
इस मौके पर डीआरडीओ के डीजी डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने जनरल रावत की बात को याद करते हुए कहा कि दिवंगत सीडीएस ने उनसे एक बार कहा था कि अगला युद्ध स्वदेश निर्मित हथियारों से लड़ा जाएगा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'मेड इन इंडिया' उत्पादों को सशस्त्र सेनाओं को सौंपा। सिंह ने तीनों सेनाओं को काउंटर ड्रोन सिस्टम, स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन, मॉड्यूलर ब्रिज सिस्टम एवं एडवांस्ड चैफ टेक्नॉलजी सौंपे। 

कीर्तिमान बना रहा HALE
डीआरडीओ के चेयरमैन एवं सचिव, आरएंडडी, डॉक्टर रेड्डी ने कहा, 'स्वदेश निर्मित हाई एल्टीट्यूड लॉंग एंडुरेंस (HALE) यूएवी का विकास जारी है और इसने आज एक अहम पड़ाव हासिल कर लिया है। यह 25,000 फीट की ऊंचाई पार कर गया है। अगले कुछ सप्ताह में यह 30,000 फीट की ऊंचाई छू लेगा। हम इसके और परीक्षण करने जा रहे हैं।'

MPATGM: डीआरडीओ ने किया स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण, सेना होगी मजबूत

डीआरडीओ ने तैयार किया अपना काउंटर ड्रोन सिस्टम
अभी देश में पारंपरिक रूप से जो एयर डिफेंस प्रणाली मौजूद है, वह छोटे और कम ऊंचाई एवं धीमी गति से उड़ने वाले ड्रोन को पकड़ने में कामयाब नहीं है। इसे देखते हुए डीआरडीओ ने अपना एक काउंटर ड्रोन सिस्टम तैयार किया है। वहीं, स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन कम वजन का, हवा से प्रक्षेपित होने वाला एयर टू सरफेस बम है। इसकी मारक क्षमता 100 किलोमीटर है।   

DIPCOVAN: डीआरडीओ ने बनाई कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर