कारगिल और लद्दाख में भूकंप के झटके, फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

कारगिल और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए।, फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं।

Earthquake tremors in Kargil and Ladakh, 4.2 magnitude
कारगिल और लद्दाख में भूकंप के झटके 
मुख्य बातें
  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भूकंप आया।
  • भूकंप की तीव्रता 4.2 थी।
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 कारगिल और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बतााय कि 4.2 तीव्रता का भूकंप दोपहर करीब 2:53 बजे आया। भूकंप का केंद्र कारगिल, लद्दाख के 195km एनएनई में था। फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि भूकंप अपराह्न दो बजकर 53 मिनट पर कारगिल क्षेत्र में आया। अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र 36.02 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.33 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 30 किमी नीचे था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर