Aligarh: भीषण गर्मी से जनता ही नहीं, ट्रांसफर्मर भी रहे हैं हांफ; कूलर से दी जा रही है ठंडक

उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसका असर बिजली सप्लाई पर भी पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी के चलते अलीगढ़ विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मरों को ठंड़ा रखने के लिए कूलर लगाए।

Electricity department installed cooler to cool the transformer to provide smooth supply in Aligarh
गर्मी से हांफ रहे हैं ट्रांसफार्मर,कूलर से दी जा रही है ठंडक 
मुख्य बातें
  • गर्मी में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए हाँफ रहे हैं ट्रांसफार्मर
  • अलीगढ़ प्रशासन ट्रांसफार्मर के सामने कूलर लगाकर दे रहा है ठंडक
  • बिना बाधा के बिजली सप्लाई देने के लिए उठाया कदम

अलीगढ़: अलीगढ़ में लगातार भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर जहां जनजीवन प्रभावित दिखाई दे रहा है तो वही इस गर्मी में राहत के लिए बिजली विभाग द्वारा सुचारू आपूर्ति देने के लिए बिजलीघरों में लगे ट्रांसफार्मरों को कूलर से ठंडा किया जा रहा है ताकि लोगों को बिजली सप्लाई बिना किसी व्यवधान के दी जा सके। विद्युत अधिकारी ने बताया कि गर्मी अधिक होने की वजह से ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन जाती है, विद्युत आपूर्ति लगातार बनी रहे इसलिए कूलर लगाए गए हैं।

ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर

ट्रांसफार्मरों पर लगाए गए कूलर की देखभाल करने वाले विभागीय कर्मचारी शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया, 'जूनियर इंजीनियर ने हमको कूलर में पानी भरने का काम दिया है इसकी देखरेख रखनी है कूलर बंद नहीं होने चाहिए गर्मी ज्यादा है इस वजह से हमारी ड्यूटी लगा रखी है ट्रांसफॉर्मर को कॉलिंग देने के लिए यह कूलर लगाए गए हैं 24 घंटे या कूलर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने के लिए चलते हैं पिछले कई दिन से लगातार यह कूलर चल रहे हैं बढ़ती गर्मी के मद्देनजर या कूलर ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने का काम करते हैं।'

तांकि जनता को ना हो दिक्कत

वीरभद्र सत्यार्थी (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर-लाल डिग्गी बिजलीघर-अलीगढ़) ने बताया, 'जिस तरीके से टेंपरेचर बढ़ा हुआ है तो टेंपरेचर को नार्मल करने के लिए उसमें ऑयल का टेंपरेचर होता है वाइंडिंग होती है उनके टेंपरेचर होते हैं तो उसको नार्मल करने के लिए कूलर की आवश्यकता पड़ रही है क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है टेंपरेचर इस हद तक बढ़ जा रहा है कि पावर ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन जाती है तो विद्युत आपूर्ति नार्मल चलती रहे उसमें कोई रुकावट ना हो इसलिए एहतियातन यह कार्य किया जा रहा है।'

बिजली नहीं होगी बाधित

विद्युत अधिकारी ने बताया, 'सामान्य रूप से हर जगह तापमान बढ़ा हुआ है तोहर ट्रांसफार्मर का जो टेंपरेचर है वो 65/70 के आस-पास जा रहा है तो नॉर्मली जिन ट्रांसफार्मरों में टेम्प्रेचर बढ़ रहा है उनमें हमने कूलर लगाया हुआ है। लाल डिग्गी, घंटाघर, जमालपुर,मेडीकल रोड पर भी हमने प्राथमिकता के तहत ट्रांसफार्मर में कूलर लगाए हैं। अभी तो फिलहाल एक एक ट्रांसफार्मर पर एक एक कूलर लगाया गया है लेकिन जैसे-जैसे आवश्यकता पड़ेगी उसके हिसाब से हिसाब से कार्रवाई की जाएगी उसका फायदा मिल रहा है अगर हमारा ट्रांसफार्मर नॉर्मल चलता रहेगा तो बिजली बाधित नहीं होगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर