सूरत (गुजरात): सूरत स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के संयंत्र में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। इस हादसे में अभी किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक प्लांट में कई विस्फोट हुए जिसके बाद वहां आग लगी। विस्फोट किस वजह से हुए इस बात की जांच की जा रही है। संयंत्र से निकलते धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
सूरत के कलेक्टर डॉक्टर धवल पटेल ने बताया, 'सुबह तीन बजे के करीब ओएनजीसी के हजीरा प्लांट में एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए। इन विस्फोटों के चलते संयंत्र में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।'
घटनास्थल पर सूरत का प्रशानिक अमला भी मौजूद है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।